ETV Bharat / state

पटना: दहेज के लिए पति ने की थी पत्नि की हत्या, 4 साल पहले हुई थी शादी - murder of women in patna

महिला कुछ महीनों से मौसी के घर रह कर सिलाई सीख रही थी. वहीं बुधवार की सुबह बेला गांव से किंजर के लिए घर से निकली थी. इस दौरान पति सोनू कुमार ने अपने परिजन और रिश्तेदारों के साथ मिलकर पत्नी की गला दबा कर हत्या कर दी.

Husband killed wife for dowry in patna
दहेज के लिए पति ने पत्नि की गला दबाकर की हत्या
author img

By

Published : Feb 14, 2020, 12:04 AM IST

पटना: गुरुवार को सिंगोड़ी थाना क्षेत्र के बेला गांव के बाधार से एक महिला के शव को बरामद किया गया है. परिजनों का आरोप है कि दहेज में बुलेट मोटरसाइकिल नहीं मिलने से नाराज पति ने महिला की हत्या कर दी. जानकारी के मुताबिक धनरुआ थाना के चक महब्बली गांव के सोनू कुमार से 4 साल पहले सविता की शादी हुई थी. शादी के कुछ दिनों के पति पत्नी के साथ मारपीट करने लगा था.

गला दबा कर की हत्या
महिला कुछ महीनों से मौसी के घर रह कर सिलाई सीख रही थी. वहीं बुधवार की सुबह बेला गांव से किंजर के लिए घर से निकली थी. इसी दौरान पति सोनू कुमार ने अपने परिजन और रिश्तेदारों के साथ मिलकर पत्नी की गला दबा कर हत्या कर दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

परिजन का बयान

ये भी पढ़ें: 'लालू यादव का अपने युवराज को मुख्यमंत्री बनाने का सपना नहीं होगा पूरा'

4 साल पहले हुई थी शादी
मृत महिला के पिता महेश प्रसाद ने बताया कि 4 वर्ष पहले बेटी सविता की शादी की थी. लेकिन कुछ दिन बाद बुलेट मोटरसाइकिल और पैसा के लिए बेटी से मारपीट करने लगा. उन्होंने बताया कि ग्रामीण स्तर पर विवाद को सुलझाने के लिए प्रयास किया. लेकिन सफलता नहीं मिली. पालीगंज के डीएसपी मनोज कुमार पांडेय ने बताया कि एक महिला का शव सिंगोड़ी थाना क्षेत्र से बरामद किया गया है. जो भी इस हत्या में संलिप्त होंगे, उन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. फिलहाल पुलिस जांच में जुट गई है.

पटना: गुरुवार को सिंगोड़ी थाना क्षेत्र के बेला गांव के बाधार से एक महिला के शव को बरामद किया गया है. परिजनों का आरोप है कि दहेज में बुलेट मोटरसाइकिल नहीं मिलने से नाराज पति ने महिला की हत्या कर दी. जानकारी के मुताबिक धनरुआ थाना के चक महब्बली गांव के सोनू कुमार से 4 साल पहले सविता की शादी हुई थी. शादी के कुछ दिनों के पति पत्नी के साथ मारपीट करने लगा था.

गला दबा कर की हत्या
महिला कुछ महीनों से मौसी के घर रह कर सिलाई सीख रही थी. वहीं बुधवार की सुबह बेला गांव से किंजर के लिए घर से निकली थी. इसी दौरान पति सोनू कुमार ने अपने परिजन और रिश्तेदारों के साथ मिलकर पत्नी की गला दबा कर हत्या कर दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

परिजन का बयान

ये भी पढ़ें: 'लालू यादव का अपने युवराज को मुख्यमंत्री बनाने का सपना नहीं होगा पूरा'

4 साल पहले हुई थी शादी
मृत महिला के पिता महेश प्रसाद ने बताया कि 4 वर्ष पहले बेटी सविता की शादी की थी. लेकिन कुछ दिन बाद बुलेट मोटरसाइकिल और पैसा के लिए बेटी से मारपीट करने लगा. उन्होंने बताया कि ग्रामीण स्तर पर विवाद को सुलझाने के लिए प्रयास किया. लेकिन सफलता नहीं मिली. पालीगंज के डीएसपी मनोज कुमार पांडेय ने बताया कि एक महिला का शव सिंगोड़ी थाना क्षेत्र से बरामद किया गया है. जो भी इस हत्या में संलिप्त होंगे, उन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. फिलहाल पुलिस जांच में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.