रांची/पटना : बिहार पुलिस की सहायता से आरा से गिरफ्तार किए गए हम पार्टी के प्रवक्ता दानिश रिजवान (Hum spokesperson Danish Rizwan) को रांची ले आया गया है. दानिश रिजवान ही रांची के अरगोड़ा की रहने वाली महिला सुषमा बड़ाइक के ऊपर हुई गोलीबारी का मास्टरमाइंड है.
ये भी पढ़ें- हम प्रवक्ता दानिश रिजवान आरा कोर्ट के बाहर गिरफ्तार, ट्रांजिट रिमांड पर ले जाएगी झारखंड पुलिस
रिजवान सहित तीन गिरफ्तार: सुषमा बड़ाइक पर हुई गोलीबारी में शामिल दो शूटर भी रांची पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर लिए गए हैं. रिजवान को जहां बिहार पुलिस की मदद से गिरफ्तार किया गया है, वहीं दोनों शूटरों को यूपी एसटीएफ की मदद से गिरफ्तार किया गया (Danish Rizwan arrested) है. गिरफ्तार शूटरों में फरहान और सोनू शामिल है. फरहान दानिश रिजवान का सगा साला है. मामले में अभी भी चार अपराधी फरार चल रहे हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
साला के साथ रची हत्या की साजिश: पुलिस की जांच में यह बात सामने आई है कि सुषमा बड़ाइक को फरहान ने ही गोली मारी थी. दरअसल, दानिश रिजवान के ऊपर सुषमा ने शोषण का आरोप लगाया था, जिसके बाद दानिश के ऊपर एफआईआर दर्ज हुआ था. जानकारी यह भी मिली है कि सुषमा दानिश के ऊपर लगातार डीएनए टेस्ट करवाने का दबाब डाल रही थी. इस वजह से वह बेहद परेशान था. सुषमा के द्वारा लगातार प्रेशर बनाए जाने के बाद दानिश ने उसे रास्ते से हटाने की ठान ली. दानिश का साला फरहान भी उसकी साजिश में शामिल हो गया, क्योंकि वह यह नहीं चाहता था कि उसकी बहन कि जिंदगी में किसी भी तरह का कोई भी तनाव आए.
रेकी कर मारी गोली: सुषमा बड़ाइक की हत्या की प्लानिंग रांची के एक होटल में फरहान ने चार अपराधियों साथ मिलकर की. फरहान ने यह तय किया था कि सुषमा को गोली वही मारेगा. होटल में रहकर सुषमा के आने जाने वाले रास्तों की रेकी की जाने लगी. रेकी करने के बाद यह तय किया गया कि 13 दिसंबर को अरगोड़ा चौक और सहजानंद चौक के बीच सुषमा की हत्या की जाएगी. तय समय के अनुसार 13 दिसंबर को फरहान, सोनू और एक अन्य अपराधी एक ही बाइक पर सवार होकर सुषमा के घर से निकलते ही उसका पीछा करने लगे और डॉक्टर जितेंद्र सिंह के क्लिनिक के पास उस पर फायरिंग कर दी. इस हमले में सुषमा को दो गोलियां लगी जिसके बाद आनन-फानन में उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया. इस जानलेवा हमले में सही समय पर अस्पताल पहुंच जाने की वजह से सुषमा की जान बच गई. वहीं दूसरी तरफ फरहान सहित चारों अपराधी उसी दिन उत्तर प्रदेश भाग गए.
शनिवार को होगा प्रेस कांफ्रेंस: मिली जानकारी के अनुसार हत्या की साजिश रचने में दानिश रिजवान, फरहान और सोनू के अलावा कई अन्य लोग भी शामिल हैं. उनकी गिरफ्तारी के लिए रांची पुलिस की कई टीम अभी भी छापेमारी कर रही है. पूरे मामले में सभी तरह के खुलासे शनिवार को रांची पुलिस प्रेस कॉन्फ्रेंस में करेगी.
कोर्ट में किया गया पेश: गुरुवार को आरा से गिरफ्तार करने के बाद पुलिस दानिश रिजवान को रांची लेकर पहुंच चुकी है. रांची लाने के बाद उसे रांची स्थित सिविल कोर्ट में पेश किया गया.