पटनाः बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट (bihar board matric result) आज जारी हो रहा है. बिहार बोर्ड ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है. रिजल्ट चेक करने को लेकर छात्रों में कंफ्यूजन रहता है कि रिजल्ट देखने के लिए कौन वेबसाइट बेहतर होगा, क्योंकि ज्यादातर छात्र विभाग के अधिकारिक वेबसाइट पर ही रिजल्ट चेक करते हैं. एक बार में लोड बढ़ने के कारण साइट धीमी हो जाती है या कभी-कभी एरर भी आने लगता है. इस समय छात्रों में घबराने की जरूरत नहीं है. विभाग के अधिकारिक वेबसाइट के अलावे कई सारे साइट्स हैं, जहां रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
यह भी पढ़ेंः Matric Result 2023: किसी भी वक्त आ सकता है मैट्रिक का रिजल्ट, जानें चेक करने का आसान तरीका
इस बार रिजल्ट बेहतर आने की उम्मीदः इस बार मैट्रिक परीक्षा में 16.3 लाख परीक्षार्थियों ने भाग लिया था, जिसमें 8 लाख 31 हजार 213 छात्रा और 8 लाख 3 हजार 201 छात्र शामिल थे. पूरे बिहार में इसके लिए 1500 परीक्षा केंद्र बनाया गया था. पिछले साल के अनुपात में इस बार रिजल्ट बेहतर आने की उम्मीद है. पिछले बार मैट्रिक रिजल्ट में 424597 स्टूडेंट प्रथम, 510411 द्वितीय और 347637 स्टूडेंट थर्ड डिविजन से पास हुए थे.
यहां देखें मैट्रिक रिजल्टः बिहार बोर्ड का अधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in और biharboardonline.com पर रिजल्ट प्रकाशित किया जाता है. इसके अलावे भी कई सारे वेबसाइट्स हैं, जिसपर रिजल्ट चेक किए जा सकते हैं. जिसमें onlinebseb.in, bsebonline.com, result.biharboardonline.com, secondarybiharboardonline.com पर रिजल्ट चेक किया जा सकता है. इससे छात्रों को काफी लाभ मिलेगा. एक साइट एरर हो तो दूसरे पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
कैसे देखें मैट्रिक रिजल्टः छात्र बिहार बोर्ड के अधिकारिक वेबसाइट के अलावा दूसरे साइट में रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इसके लिए छात्रा को साइट खोलना पड़ेगा, जिसमें Bihar Board 10th Result 2023 पर क्लीक करें. इसके बाद रोल नंबर और स्कूल का कोड डालने के लिए पेज खुलेगा. जिसे भरने के बाद सबमिट करना होगा. इसके बार रिजल्ट दिखने लगेगा. रिजल्ट को डाउनलोड भी किया जा सकता है.