ETV Bharat / state

बड़ी दिलचस्प है रहमान से गुरु रहमान बनने की कहानी, डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम ने दिया था 'गुरु' का तमगा - ईटीवी भारत न्यूज

Guru Rahman : बिहार के प्रख्यात शिक्षाविद् गुरु रहमान जिन्हें लोग दारोगा गुरु के नाम से भी जानते हैं. उनकी कहानी काफी दिलचस्प है. गुरु रहमान का मोतिऊर रहमान खान से डॉ रहमान और फिर डॉक्टर रहमान से गुरु रहमान तक का सफर काफी रोचक रहा है. ₹11 की गुरु दक्षिणा लेकर हजारों छात्रों को दारोगा बनाने के कारण इनकी प्रसिद्धि काफी अधिक है. पढ़ें पूरी खबर..

गुरु रहमान
गुरु रहमान
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 16, 2023, 6:57 AM IST

Updated : Dec 16, 2023, 7:52 PM IST

गुरु रहमान से बातचीत

पटना: बिहार में गुरु रहमान शिक्षा जगत में एक जाना-माना नाम है. उनकी प्रसिद्धि दारोगा गुरु से भी है. आखिर उनका नाम गुरु रहमान कैसे पड़ा और वह सिर्फ 11 रुपये लेकर ही छात्रों को क्यों पढ़ाते हैं. इस बारे में खुद गुरु रहमान ने ही पूरी कहानी बताई. गुरु रहमान बताते हैं कि आज भी वह शहीद के बच्चे, गरीब मजदूर के बच्चे, जिनके माता-पिता नहीं हैं, ऐसे बच्चे, दिव्यांग, ट्रांसजेंडर को 11 रुपये की गुरु दक्षिणा पर ही पढ़ाते हैं.

'अधिकतर छात्र दारोगा बन जाते हैं इसलिए दारोगा गुरु भी कहते हैं' : गुरु रहमान ने बताया कि वह सिर्फ दारोगा के लिए नहीं पढ़ाते, बल्कि सिविल सर्विसेज और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए पढ़ाते हैं. दारोगा की वैकेंसी बड़ी संख्या में आती है और बड़ी संख्या में छात्र उत्तीर्ण होते हैं. इसलिए लोगों उन्हें दारोगा गुरु भी कहते हैं. गुरु रहमान बताते हैं कि साल 2007 में पटना में आयोजित वर्ल्ड समिट के कार्यक्रम में तत्कालीन राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम ने उन्हें गुरु की उपाधि दी थी.

"उस कार्यक्रम में मैंने 'ट्रेड रूट ऑफ इंडिया इन असिएंट इंडिया' पर एक लेख पढ़ा था और उसे वर्तमान परिदृश्य से जोड़ा था. भाषण के बाद डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम ने मुझे बुलाकर मुझसे 4-5 मिनट बात किए और इस दौरान कहा कि अब अपने आप को डॉ रहमान के बजाय गुरु रहमान कहिए. इसी कार्यक्रम में उन्होंने मुझे गुरु की उपाधि दी और अधिकारियों द्वारा उनके घर तक प्रशस्ति पत्र भी पहुंचा. इसके बाद से लोग मुझे डॉक्टर रहमान के बजाय गुरु रहमान कहने लगे."- गुरु रहमान, शिक्षाविद्

1994 से पढ़ा रहें है गुरु रहमान : गुरु रहमान बताते हैं कि वह साल 1994 से पढ़ा रहे हैं, लेकिन साल 2005 से यह तय हो गया कि जीवन में उन्हें सिर्फ पढ़ना ही है.इसी में उनका करियर है. उन्होंने बताया कि अब तक उनके पढ़ाए हुए 7856 छात्र-छात्राएं दारोगा बन चुके हैं. इसमें 3500 के करीब ऐसे हैं, जिन्होंने ₹11 की गुरु दक्षिणा में पढ़कर कामयाबी हासिल की है. यह वह छात्र हैं जो काफी कमजोर आर्थिक पृष्ठभूमि से आते थे और आज अपनी कामयाबी की बदौलत समाज में सशक्त स्थान बनाने में सफल हुए हैं.

गुरु रहमान की खासियत
गुरु रहमान की खासियत

दूसरे धर्म की लड़की से की है शादी : गुरु रहमान ने बताया कि वह अपने बच्चों को पढ़ाते हैं तो यही सीख देते हैं कि आप कामयाब बनिए, तो गरीब बच्चों को जरूर पढ़ाइए. जितना संभव हो मदद कीजिए. प्रशासनिक सेवा में जाते हैं तो यह प्रयास करिए की बेईमान को बेल नहीं और ईमानदार को जेल नहीं हो. उन्होंने बताया कि वह ट्रिपल एमए है और टू टाइम्स पीएचडी हैं. उन्होंने बताया कि उन्होंने प्रेम विवाह किया है और अंतर्धामिक प्रेम विवाह किया है.

"साल 1997 में दिल्ली में एक कोर्स के दौरान क्लासरूम में अमिता कुमारी नाम की लड़की से नजरे मिली थी. यहीं से दोस्ती हुई और फिर प्रेम शुरू हुआ और तमाम संघर्षों के बाद साल 2007 में उन्होंने शादी कर ली."- गुरु रहमान, शिक्षाविद्

हनुमान जी के हैं बहुत बड़े भक्त : गुरु रहमान हनुमान जी के बहुत बड़े भक्त हैं. गुरु रहमान बताते हैं कि साल 1994 में किसी परेशानी में थे और अनायास लेटे हुए थे. तभी उन्हें ऐसा महसूस हुआ कि उनके सामने रखी अलमारी के ऊपर कोई बंदर बैठा हुआ है और लाल कपड़ा फेंक कर उन्हें मार रहा है. इसके बाद बीएचयू के उनके एक सीनियर ने बताया कि यह साक्षात दर्शन है और सलाह दिया की लाल कपड़ा अपने साथ जरूर रखें.

हनुमान जी की पूजा करने के कारण कई बार हुआ हमला : साल 1994 ही था वह साल जब हनुमान जी में उनकी आस्था होने के कारण उनके समाज के लोगों ने उनसे दूरी बनानी शुरू कर दी. इसके बाद लगभग 3 वर्षों तक उन्होंने प्रतिदिन पटना जंक्शन हनुमान मंदिर के पास शाम में जाकर वहां का भोजन ग्रहण किया है. गुरु रहमान ने बताया कि जब वह प्रेम में थे, तब भी और पढ़ाने के दौरान भी एक मुस्लिम होने के कारण पूजा पाठ करने के लिए उन पर कई बार जानलेवा हमले हुए. हर बार वह बच गए और उन्हें एहसास हुआ है कि हनुमान जी साक्षात हैं.

हर मंगलवार करते हैं सुंदरकांड का पाठ : गुरु रहमान प्रत्येक मंगलवार को सुंदरकांड का पाठ करते हैं और उपवास रखते हैं. सनातन पद्धति में पूरी आस्था रखते हैं और गर्व से कहते हैं वह सनातनी हैं. उनका एक सपना है कि एक गुरुकुल वह बनाएं, जहां गरीब, असहाय, आर्थिक रूप से कमजोर और वंचित तबके के बच्चे को निशुल्क रहने खाने की व्यवस्था के साथ बेहतर शिक्षा प्राप्त करने का पूरा अवसर मिले. गुरु रहमान ने बताया कि वह वेद के शोधार्थी रहे हैं और ऋग्वेद पर उन्होंने काफी शोध किया है.

पाकिस्तान में ऋग्वेद पर एक घंटे दिया भाषण : गुरु रहमान के अनुसार साल 2005 में 25 मार्च के समय पाकिस्तान की लाहौर में चल रहे पुस्तक मेला में वह भी शामिल होने गए थे. रोमिला थापर समेत लगभग एक दर्जन लोग भारत से अलग-अलग विषय पर व्याख्यान देने के लिए गए हुए थे. वहां वह ऋग्वेद पर एक घंटा 55 मिनट व्याख्यान दिए. इसके बाद सभी लोग हतप्रभ हो गए. पाकिस्तान में जाकर उन्होंने तमाम मुस्लिम स्कॉलर के बीच यह समझाया कि सनातन कोई धर्म नहीं बल्कि जीवन शैली है, परंपरा है. सनातन परंपरा में वेद हमें बेहतर जीवन जीने का रास्ता दिखाती है.

क्या कहते हैं गुरु रहमान के छात्र : गुरु रहमान से ₹11 गुरु दक्षिणा में पड़कर दारोगा बने और वर्तमान में पटना जिला के पिपरा थाना के थाना प्रभारी रामकुमार पाल ने बताया कि साल 2008 में वह गुरु रहमान के पास पढ़ने गए थे. वह बेहद गरीब परिवार से थे और सब्जी मंडी में मजदूरी करते थे. साल 2008 में दारोगा की बहाली जब निकली तो ₹2000 में आलू का बोड़ा बेचकर वह पटना पढ़ने के लिए आ गए.

"पटना में किसी ने गुरु रहमान से उनकी मुलाकात कराई. मेरी स्थिति को जानते हुए गुरु रहमान ने सिर्फ उन्हें ₹11 गुरु दक्षिणा में पढ़ाया. सफल होने के बाद अब मैं गुरु रहमान के बताए गुरु मंत्र पर काम कर रहा हूं और गरीब छात्रों को पढ़ाई में आ रही बाधा को दूर करने का हर संभव प्रयास करता हूं."- राजकुमार पाल, थाना प्रभारी, पिपरा

'तालिबान जाने वाल था, लेकिन गुरु ने रोक लिया': ₹11 के गुरु दक्षिणा में पढ़ने वाले मुमताज अंसारी ने बताया कि वह अभी मनेर थाना में एसएचओ हैं. साल 2008 में उन्होंने गुरु रहमान के पास ₹11 गुरु दक्षिणा में एडमिशन लिया और जब तक उनकी नौकरी नहीं लगी तब तक वह वहीं पढ़ते रहें. 2009 के दारोगा में उनका रिजल्ट निकला था. कुछ कारण से मामला कोर्ट में चला गया और साल 2017 में उनके पक्ष में निर्णय हुआ और वह दारोगा बने.

"इस बीच आर्थिक तंगी में मैंने विदेश जाने का निर्णय ले लिया था और पासपोर्ट तैयार करवाने के बाद तालिबान जाने वाला था. तब गुरु रहमान ने समझा कर रोक लिया. उनके पक्ष में निर्णय आया. आज मैं गरीब छात्र को पढ़ाई में हर संभव मदद करता हूं. निर्दोष को जेल नहीं और गुनहगार को बेल नहीं का मंत्र गुरु रहमान ने दिया था और इसी मंत्र को लेकर पुलिस सेवा में काम करता हूं."- मुमताज अंसारी, एसएचओ, मनेर थाना

ये भी पढ़ें :

69th BPSC Prelims Exam: प्रश्न पत्रों को देख गदगद हुए गुरु रहमान, कहा- '1994 के बाद पहली बार इस लेवल के पूछे गए सवाल'

Bihar Teacher Recruitment: आवेदन की प्रक्रिया समाप्त, एक महीने में परीक्षा.. गुरु रहमान से जानें कैसे करें तैयारी

BPSC Exam 2023: इन टॉपिक्स पर कमांड करना है बेहद जरूरी.., BPSC 69वीं प्रीलिम्स परीक्षा के अभ्यर्थी ध्यान दें

गुरु रहमान से बातचीत

पटना: बिहार में गुरु रहमान शिक्षा जगत में एक जाना-माना नाम है. उनकी प्रसिद्धि दारोगा गुरु से भी है. आखिर उनका नाम गुरु रहमान कैसे पड़ा और वह सिर्फ 11 रुपये लेकर ही छात्रों को क्यों पढ़ाते हैं. इस बारे में खुद गुरु रहमान ने ही पूरी कहानी बताई. गुरु रहमान बताते हैं कि आज भी वह शहीद के बच्चे, गरीब मजदूर के बच्चे, जिनके माता-पिता नहीं हैं, ऐसे बच्चे, दिव्यांग, ट्रांसजेंडर को 11 रुपये की गुरु दक्षिणा पर ही पढ़ाते हैं.

'अधिकतर छात्र दारोगा बन जाते हैं इसलिए दारोगा गुरु भी कहते हैं' : गुरु रहमान ने बताया कि वह सिर्फ दारोगा के लिए नहीं पढ़ाते, बल्कि सिविल सर्विसेज और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए पढ़ाते हैं. दारोगा की वैकेंसी बड़ी संख्या में आती है और बड़ी संख्या में छात्र उत्तीर्ण होते हैं. इसलिए लोगों उन्हें दारोगा गुरु भी कहते हैं. गुरु रहमान बताते हैं कि साल 2007 में पटना में आयोजित वर्ल्ड समिट के कार्यक्रम में तत्कालीन राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम ने उन्हें गुरु की उपाधि दी थी.

"उस कार्यक्रम में मैंने 'ट्रेड रूट ऑफ इंडिया इन असिएंट इंडिया' पर एक लेख पढ़ा था और उसे वर्तमान परिदृश्य से जोड़ा था. भाषण के बाद डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम ने मुझे बुलाकर मुझसे 4-5 मिनट बात किए और इस दौरान कहा कि अब अपने आप को डॉ रहमान के बजाय गुरु रहमान कहिए. इसी कार्यक्रम में उन्होंने मुझे गुरु की उपाधि दी और अधिकारियों द्वारा उनके घर तक प्रशस्ति पत्र भी पहुंचा. इसके बाद से लोग मुझे डॉक्टर रहमान के बजाय गुरु रहमान कहने लगे."- गुरु रहमान, शिक्षाविद्

1994 से पढ़ा रहें है गुरु रहमान : गुरु रहमान बताते हैं कि वह साल 1994 से पढ़ा रहे हैं, लेकिन साल 2005 से यह तय हो गया कि जीवन में उन्हें सिर्फ पढ़ना ही है.इसी में उनका करियर है. उन्होंने बताया कि अब तक उनके पढ़ाए हुए 7856 छात्र-छात्राएं दारोगा बन चुके हैं. इसमें 3500 के करीब ऐसे हैं, जिन्होंने ₹11 की गुरु दक्षिणा में पढ़कर कामयाबी हासिल की है. यह वह छात्र हैं जो काफी कमजोर आर्थिक पृष्ठभूमि से आते थे और आज अपनी कामयाबी की बदौलत समाज में सशक्त स्थान बनाने में सफल हुए हैं.

गुरु रहमान की खासियत
गुरु रहमान की खासियत

दूसरे धर्म की लड़की से की है शादी : गुरु रहमान ने बताया कि वह अपने बच्चों को पढ़ाते हैं तो यही सीख देते हैं कि आप कामयाब बनिए, तो गरीब बच्चों को जरूर पढ़ाइए. जितना संभव हो मदद कीजिए. प्रशासनिक सेवा में जाते हैं तो यह प्रयास करिए की बेईमान को बेल नहीं और ईमानदार को जेल नहीं हो. उन्होंने बताया कि वह ट्रिपल एमए है और टू टाइम्स पीएचडी हैं. उन्होंने बताया कि उन्होंने प्रेम विवाह किया है और अंतर्धामिक प्रेम विवाह किया है.

"साल 1997 में दिल्ली में एक कोर्स के दौरान क्लासरूम में अमिता कुमारी नाम की लड़की से नजरे मिली थी. यहीं से दोस्ती हुई और फिर प्रेम शुरू हुआ और तमाम संघर्षों के बाद साल 2007 में उन्होंने शादी कर ली."- गुरु रहमान, शिक्षाविद्

हनुमान जी के हैं बहुत बड़े भक्त : गुरु रहमान हनुमान जी के बहुत बड़े भक्त हैं. गुरु रहमान बताते हैं कि साल 1994 में किसी परेशानी में थे और अनायास लेटे हुए थे. तभी उन्हें ऐसा महसूस हुआ कि उनके सामने रखी अलमारी के ऊपर कोई बंदर बैठा हुआ है और लाल कपड़ा फेंक कर उन्हें मार रहा है. इसके बाद बीएचयू के उनके एक सीनियर ने बताया कि यह साक्षात दर्शन है और सलाह दिया की लाल कपड़ा अपने साथ जरूर रखें.

हनुमान जी की पूजा करने के कारण कई बार हुआ हमला : साल 1994 ही था वह साल जब हनुमान जी में उनकी आस्था होने के कारण उनके समाज के लोगों ने उनसे दूरी बनानी शुरू कर दी. इसके बाद लगभग 3 वर्षों तक उन्होंने प्रतिदिन पटना जंक्शन हनुमान मंदिर के पास शाम में जाकर वहां का भोजन ग्रहण किया है. गुरु रहमान ने बताया कि जब वह प्रेम में थे, तब भी और पढ़ाने के दौरान भी एक मुस्लिम होने के कारण पूजा पाठ करने के लिए उन पर कई बार जानलेवा हमले हुए. हर बार वह बच गए और उन्हें एहसास हुआ है कि हनुमान जी साक्षात हैं.

हर मंगलवार करते हैं सुंदरकांड का पाठ : गुरु रहमान प्रत्येक मंगलवार को सुंदरकांड का पाठ करते हैं और उपवास रखते हैं. सनातन पद्धति में पूरी आस्था रखते हैं और गर्व से कहते हैं वह सनातनी हैं. उनका एक सपना है कि एक गुरुकुल वह बनाएं, जहां गरीब, असहाय, आर्थिक रूप से कमजोर और वंचित तबके के बच्चे को निशुल्क रहने खाने की व्यवस्था के साथ बेहतर शिक्षा प्राप्त करने का पूरा अवसर मिले. गुरु रहमान ने बताया कि वह वेद के शोधार्थी रहे हैं और ऋग्वेद पर उन्होंने काफी शोध किया है.

पाकिस्तान में ऋग्वेद पर एक घंटे दिया भाषण : गुरु रहमान के अनुसार साल 2005 में 25 मार्च के समय पाकिस्तान की लाहौर में चल रहे पुस्तक मेला में वह भी शामिल होने गए थे. रोमिला थापर समेत लगभग एक दर्जन लोग भारत से अलग-अलग विषय पर व्याख्यान देने के लिए गए हुए थे. वहां वह ऋग्वेद पर एक घंटा 55 मिनट व्याख्यान दिए. इसके बाद सभी लोग हतप्रभ हो गए. पाकिस्तान में जाकर उन्होंने तमाम मुस्लिम स्कॉलर के बीच यह समझाया कि सनातन कोई धर्म नहीं बल्कि जीवन शैली है, परंपरा है. सनातन परंपरा में वेद हमें बेहतर जीवन जीने का रास्ता दिखाती है.

क्या कहते हैं गुरु रहमान के छात्र : गुरु रहमान से ₹11 गुरु दक्षिणा में पड़कर दारोगा बने और वर्तमान में पटना जिला के पिपरा थाना के थाना प्रभारी रामकुमार पाल ने बताया कि साल 2008 में वह गुरु रहमान के पास पढ़ने गए थे. वह बेहद गरीब परिवार से थे और सब्जी मंडी में मजदूरी करते थे. साल 2008 में दारोगा की बहाली जब निकली तो ₹2000 में आलू का बोड़ा बेचकर वह पटना पढ़ने के लिए आ गए.

"पटना में किसी ने गुरु रहमान से उनकी मुलाकात कराई. मेरी स्थिति को जानते हुए गुरु रहमान ने सिर्फ उन्हें ₹11 गुरु दक्षिणा में पढ़ाया. सफल होने के बाद अब मैं गुरु रहमान के बताए गुरु मंत्र पर काम कर रहा हूं और गरीब छात्रों को पढ़ाई में आ रही बाधा को दूर करने का हर संभव प्रयास करता हूं."- राजकुमार पाल, थाना प्रभारी, पिपरा

'तालिबान जाने वाल था, लेकिन गुरु ने रोक लिया': ₹11 के गुरु दक्षिणा में पढ़ने वाले मुमताज अंसारी ने बताया कि वह अभी मनेर थाना में एसएचओ हैं. साल 2008 में उन्होंने गुरु रहमान के पास ₹11 गुरु दक्षिणा में एडमिशन लिया और जब तक उनकी नौकरी नहीं लगी तब तक वह वहीं पढ़ते रहें. 2009 के दारोगा में उनका रिजल्ट निकला था. कुछ कारण से मामला कोर्ट में चला गया और साल 2017 में उनके पक्ष में निर्णय हुआ और वह दारोगा बने.

"इस बीच आर्थिक तंगी में मैंने विदेश जाने का निर्णय ले लिया था और पासपोर्ट तैयार करवाने के बाद तालिबान जाने वाला था. तब गुरु रहमान ने समझा कर रोक लिया. उनके पक्ष में निर्णय आया. आज मैं गरीब छात्र को पढ़ाई में हर संभव मदद करता हूं. निर्दोष को जेल नहीं और गुनहगार को बेल नहीं का मंत्र गुरु रहमान ने दिया था और इसी मंत्र को लेकर पुलिस सेवा में काम करता हूं."- मुमताज अंसारी, एसएचओ, मनेर थाना

ये भी पढ़ें :

69th BPSC Prelims Exam: प्रश्न पत्रों को देख गदगद हुए गुरु रहमान, कहा- '1994 के बाद पहली बार इस लेवल के पूछे गए सवाल'

Bihar Teacher Recruitment: आवेदन की प्रक्रिया समाप्त, एक महीने में परीक्षा.. गुरु रहमान से जानें कैसे करें तैयारी

BPSC Exam 2023: इन टॉपिक्स पर कमांड करना है बेहद जरूरी.., BPSC 69वीं प्रीलिम्स परीक्षा के अभ्यर्थी ध्यान दें

Last Updated : Dec 16, 2023, 7:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.