पटना: बिहार पुलिस के गृह विभाग ने सिपाहियों एकमुश्त 2685 सिपाहियों को एएसआई और एएसआई को असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर के रूप में प्रोन्नत किया है. बिहार में बढ़ते अपराध और लंबित पड़े मामलों का जल्द से जल्द निपटारा के लिए बिहार पुलिस में यह पदोन्नति दी गई है. जिसमें सिपाही वर्ग के लोगों को जमादार बनाया गया है. जमादार वर्ग के लोगों को दारोगा बनाया गया. वहीं दरोगा को इंस्पेक्टर के पद पर पदोन्नति मिली है. वहीं वेतनमान में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
ये भी पढ़ें: Patna News: अब आपके दरवाजे पर पहुंचकर पुलिस लेगी जानकारी, अभियान से बढ़ेगा पुलिस और पब्लिक में विश्वास
2685 सिपाही को बनाया गया ASI: एडीजी पुलिस मुख्यालय जितेंद्र सिंह गंगवार ने बताया कि अगले चौबीस घंटे में इन सभी को अपने नये जगह या वर्तमान में जहां पदस्थापित हैं, वहीं बतौर जमादार और दारोगा के रूप अपना सेवा देंगे. उन्होंने कहा कि सिपाही के रूप में कार्यरत 2685 सिपाही को ASI और ASI को सब इंस्पेक्टर में पदोन्नति मुख्यालय स्तर पर दे दी गई है. उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा पटना को एएसआई मिला है. यहां करीब 1000 सिपाहियों को उनकी योग्यता के आधार पर एएसआई और एएसआई को सब इंस्पेक्टर में प्रोन्नत किया गया है.
सब इंस्पेक्टर से इंस्पेक्टर रैंक में पदोन्नत की सूची भी तैयार: उन्होंने बताया कि सब इंस्पेक्टर से इंस्पेक्टर रैंक में पदोन्नत का निर्णय भी जल्द लिया जायेगा. सूची तैयार कर ली गई है. जांच के बाद इनके पदोन्नति की सूची भी जारी कर दी जायेगी. जबकि इंस्पेक्टर से पुलिस उपाधीक्षक के रैंक में पदोन्नति का निर्णय गृह विभाग को लेना है. इस पर गृह विभाग निर्णय लेना है. उन्होंने बताया कि बिहार में काफी दिनों से पदोन्नति लम्बित पड़े थे. आज आदेश पारित कर दिया गया है. वहीं प्रमोशन मिले पुलिस पदाधिकारी में काफी खुशी देखने को मिल रही है.
पटना में 996 सिपाहियों मिली प्रोन्नति: एडीजी पुलिस मुख्यालय जितेंद्र सिंह गंगवार ने बताया पीटी पास सिपाही को एएसआई में प्रन्नोत किया गया है. जिसमें सबसे ज्यादा पटना में 996 सिपाहियों को प्रोन्नत किया गया है वहीं गया में 150, सारण 118, समस्तीपुर में 101, बेतिया 77, रोहतास 70, भोजपुर 66, दरभंगा में 62, सीतामढ़ी में 60, नालंदा में 57 सिपाहियों को प्रोन्नत किया गया है वहीं अन्य जिलों में इससे कम सिपाहियों को प्रोन्नत किया गया है. उन्होंने कहा कि प्रोन्नति पाने वाले जहां पदास्थापित हैं वहीं ड्यूटी करना है.