पटना: रंगों के त्यौहार होली को समाप्त हुए 1 सप्ताह हो गया है. इसके बावजूद भी बिहार से बाहर जाने वाले कामगारों और मजदूरों के जाने का सिलसिला नहीं रुक रहा है. जिसका नतीजा है कि ट्रेनों में प्रतिदिन भीड़ देखने को मिल रही है. ऐसे में पूर्व मध्य रेलवे (East Central Railway) प्रशासन की ओर से रेल यात्रियों के हित के लिए कदम उठाए जा रहे हैं. पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने जानकारी दी है कि होली समाप्त होने के अवसर पर यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर रेलवे द्वारा कई होली स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. इसी क्रम में दानापुर और सिकंदराबाद के मध्य दो ट्रिप होली स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा.
16 मार्च से यात्रियों को मिलेगी सुविधा: पूर्व मध्य रेलवे कल से ही ये सुविधा शुरू करने जा रही है. गाड़ी संख्या 03225 दानापुर सिकंदराबाद होली स्पेशल दानापुर से 16 मार्च और 23 मार्च को 20.50 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन 04.40 बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी. वापसी गाड़ी संख्या 03226 सिकंदराबाद-दानापुर होली स्पेशल गाड़ी संख्या 03226 सिकंदराबाद-दानापुर होली स्पेशल ट्रेन सिकंदराबाद से 19 मार्च और 26 मार्च को 10.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 19.00 बजे दानापुर पहुंचेगी.
क्या कुछ है खास: अप और डाउन दिशा में यह ट्रेन आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज छिकि, जबलपुर, नागपुर सहित अन्य प्रमुख स्टेशनों पर रूकेगी. इस स्पेशल ट्रेन में कई कोच लगी होंगी जिसमें साधारण श्रेणी के 04 और एसएलआर के 02 कोच होंगे, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01 कोच होगा, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का 03 और शयनयान श्रेणी में 12 कोच होंगे, कुल मिलाकर पूरी ट्रेन में 22 कोच शामिल होगी.