पटनाः देश के कई राज्यों में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. बिहार सरकार इसे लेकर अलर्ट मोड पर है. इसके तहत सरकार ने होली पर होने वाले कार्यक्रमों पर रोक लगा दी है. इसके बावजूद कई संस्था इसकी अनदेखी करते हुए होली मिलन समारोह का आयोजन कर रहे हैं. इसी क्रम में पटना के कालिदास रंगालय के पीछे बने मंच पर बिहार स्वास्थ्य शिक्षा परिषद के बैनर तले होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया.
नहीं किया गया कोरोना गाइडलाइन का पालन
बिहार स्वास्थ्य शिक्षा परिषद के बैनर तले आयोजित होली मिलन समारोह में सैंकड़ों लोग शामिल हुए. इस दौरान लोग होली की धुनों पर एक दूसरे के गालों पर अबीर गुलाल लगाते नजर आए. समारोह में कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं किया गया. कार्यक्रम के दौरान मास्क लोगों के नाक मुंह ढकने की बजाए गर्दन पर लटके नजर आए.
ये भी पढ़ेः बिहार में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 2.63 लाख के पार, अब तक 1557 लोगों की मौत
कोरोना के 88 नए मामले आए सामने
कार्यक्रम के आयोजनकर्ता सरकार और जिला प्रशासन के आदेश की अवहेलना के सवाल पर कुछ भी बोलने से बचते नजर आए. उन्होंने इसे पारिवारिक होली मिलन समारोह बताया. मामले की जानकारी मिलते ही गांधी मैदान थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने होली मिलन समारोह पर रोक लगाते हुए लोगों को वहां से बाहर का रास्ता दिखा दिया. बता दें कि बिहार में शनिवार को कोरोना के 88 नए मामले सामने आए हैं. वहीं होली पर प्रवासियों के घर लौटने से संक्रमण फैलने का खतरा भी बढ़ गया है.