पटनाः बिहार के पटना में होली मेला (Holi Mela In Patna) में लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं. गांधी मैदान के पास स्थित ज्ञान भवन में महिला उद्योग संघ की ओर से होली मेले का आयोजन हो रहा है. पूरे प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से महिला उद्यमी अपने उत्पादों की प्रदर्शनी को लेकर पहुंची हुई है. कुल 210 स्टॉल लगे हुए हैं. इस मेले में महिला उद्यमियों के स्टॉल पर पटना वासियों की काफी भीड़ उमड़ रही है. लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं. यहां के उत्पाद उन्हें काफी पसंद आ रहे हैं. उद्यमी अपने उत्पादों को तैयार करने के बाद सीधे इस मंच पर आकर बेच रही हैं.
यह भी पढ़ेंः Motihari News: केविके में आयोजित होगा तीन दिवसीय कृषि मेला, पहुंचेंगे बड़े-बड़े दिग्गज
कम कीमत में डिजाइनर सूटः महिला उद्योग संघ की ओर से मेले में आफरीन बानो कपड़ों का स्टॉल लगाईं हैं. उनके पास पैच वाले लॉन्ग कॉटन वर्क सूट उपलब्ध है.साथ ही हेवी कराची डिजाइनर सूट उपलब्ध है. जो कि बाजार से सस्ते दरों में मिल रहा है, इनके प्रोडक्ट को सेल करने के लिए बीच में कोई बिचौलिया नहीं है. वह बुटीक का काम करतीं हैं और उनका कहीं कोई दुकान नहीं है. घर में काम करती हैं, सूट और अन्य कपड़ों पर जो डिजाइन तैयार करने होते हैं, वो खुद तैयार करती हैं. ₹600 से ₹2500 के बीच में उनके पास महिलाओं के लिए आकर्षक डिजाइन और सूट इत्यादि उपलब्ध है.
जूट के डिजाइनर उत्पादः जहानाबाद की रिंकी ने बताया कि उन्होंने जूट के डिजाइनर उत्पादों के स्टाल लगाए हुए हैं. इसके अलावा उनके पास टेराकोटा का ईयर रिंग है और गले का सेट है. इयररिंग की सबसे अधिक बिक्री हो रही है. इसके अलावा अभी वेडिंग सीजन चल रहा है तो लोग जूट के बने हुए गुड्डा और गुड़िया खरीद रहे हैं. उनके पास सभी हैंडमेड सामान उपलब्ध है. इयररिंग्स भी है वह हैंडमेड है. ₹30 से लेकर ₹500 तक की रेंज के सामान उनके पास उपलब्ध हैं. अच्छी खासी बिक्री हो रही है.
कम कीमत में अमेरिकन डायमंडः आर्टिफिशियल ज्वेलरी की दुकान लगाई अंशु झा ने बताया कि वह रिगालियां फैशन से हैं. उनकी विशेषता यह है कि जो अमेरिकन डायमंड गोल्ड में इस्तेमाल किए जाते हैं उसे वह आर्टिफिशियल ज्वेलरी में इस्तेमाल की हैं. उनकी ज्वेलरी टेस्टेड होती हैं और इसलिए इसे पहनने पर स्किन में किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं होती है. उनके पास ₹150 से लेकर ₹8000 तक के रेंज में ज्वेलरी उपलब्ध है. महिला उद्योग मेला में पहली बार वह अपना स्टॉल लगाई हुई है. अमेरिकन डायमंड वाले इस ज्वेलरी प्रोडक्ट को लोग खूब खरीद रहे हैं. वेस्टर्न वियर से लेकर ट्रेडिशनल वियर तक के उनके पास डिजाइनर ज्वेलरी उपलब्ध है.
महिलाओं को कर रहा आकर्षितः मेले में खरीदारी करने पहुंची दो बहनें संतोष देवी और रिंकी देवी ने बहुत अच्छा बताया. कहा कि मेले के उद्घाटन के पहले दिन भी पहुंची थी और यहां के उत्पाद उन्हें काफी पसंद आए थे. उन्होंने खूब खरीददारी भी की थी और फिर आज एक बार फिर पहुंची हुई हैं. दोनों ने बताया कि यहां काफी किफायती दर में आकर्षक सामान उपलब्ध है. इसके अलावा खाने पीने की भी नई उत्पाद यहां उपलब्ध है, जो यहां उन्हें आकर्षित कर रही है.
महिला उद्यमियों के लिए लगा है मेलाः बिहार महिला उद्योग संघ की अध्यक्ष उषा झा ने बताया कि महिला उद्यमियों के लिए यह मेले का आयोजन किया गया है. इस होली मेले में रिस्पांस बहुत अच्छा मिल रहा है. ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाएं छोटा-मोटा उत्पाद बनाती है, उसको एक बाजार मिले. इसके अलावा इस मेले का उद्देश्य भी है कि जो भी महिला उद्यमी है उनका नेटवर्किंग मजबूत हो. महिलाओं की चाहे खाद्य पदार्थ हो या सजावटी उत्पाद हो या फैशन की सामग्रियां हो लोग यहां उनके उत्पादों के परमानेंट कस्टमर बने.
"ग्रामीण क्षेत्र में महिलाएं अपने उत्पाद को तैयार करती हैं, उन्हें यहां मंच दिया जाता है. यहां सीधे-सीधे कस्टमर से संपर्क करती है. बीच में बिचौलिया का कोई खेल नहीं रहता है. रविवार का दिन है और इस दिन लोगों की अच्छी खासी भीड़ नजर आ रही है. रविवार को 25 से 30 लाख रुपए का सेल होगा. उन्होंने कहा कि यहां उद्यमियों को उत्पाद बेचने में कहीं कोई कमीशन नहीं देना पड़ता है." -उषा झा, अध्यक्ष, बिहार महिला उद्योग संघ