ETV Bharat / state

सदियों पुराना है अगमकुआं का शीतला माता मंदिर, मुराद पूरी होने पर कबूतर उड़ाने की है अनूठी परंपरा

बताया जाता है कि चौथी शताब्दी के मौर्य वंश के शासक सम्राट अशोक ने मंदिर परिसर में बने कुएं का निर्माण कराया था. आदिकाल से यह स्थान कष्ट कारक और सिद्धि का स्थल माना जाता है.

शीतला माता मंदिर की मूर्ति
author img

By

Published : Sep 27, 2019, 7:10 AM IST

पटना: राजधानी के अगमकुआं का शीतला माता मंदिर कई मायनों में ऐतिहासिक है. इसे मनोकामना पूर्ण मंदिर कहा जाता है. केवल नवरात्र ही नहीं बल्कि सालों भर यहां भक्तों की अपार भीड़ उमड़ती है. इस मंदिर को लेकर लोगों में ऐसी मान्यता है कि यहां मुराद मांगने से हर कामना पूरी होती है.

patna
शीतला माता की खड़ी मूर्ति

शीतला माता मंदिर का इतिहास तकरीबन 2400 साल पुराना है. यहां वर्तमान में नव पिंडी है, जिसे मंदिर में स्थापित किया गया है. पुजारी के अनुसार एक समय तुलसी मंडी में कुएं की खुदाई के दौरान मां शीतला की प्रतिमा प्राप्त हुई थी. इस प्रतिमा को मंदिर के गर्भगृह में स्थापित किया गया.

patna
शीतला माता मंदिर

...तो इसलिए इस इलाके को कहा जाता है अगमकुआं
प्रसिद्ध शीतला माता मंदिर मुख्य द्वार के पूर्व भी शीतला माता का मंदिर है. मंदिर के दरवाजे के पूर्व और दक्षिणी कोने पर शीतला माता की खड़ी मूर्ति है. शीतला माता की मूर्ति के दाहिने त्रिशूल तथा उसके दाहिने रूप में योगिनी विराजमान है. शीतला माता की मूर्ति के बाएं अंगार माता की छोटी मूर्ति है. इस मंदिर से सटे पूर्व में ही ऐतिहासिक अगमकुआं है. इसी कारण यह अगमकुआं के नाम से प्रसिद्ध हुआ.

patna
नव पिंडी

कुएं का भी है विशेष इतिहास
बताया जाता है कि चौथी शताब्दी के मौर्य वंश के शासक सम्राट अशोक ने इस कुएं का निर्माण कराया था. आदिकाल से यह स्थान कष्ट कारक और सिद्धि का स्थल माना जाता है. निरंतर हुए चमत्कारों और तमाम घटनाओं के कारण लोगों के बीच इस मंदिर की आस्था बढ़ती गई. ब्रिटिश काल के शासन में मौजूदा भवन का निर्माण कराया गया. खुदाई में मिली शीतला माता की मूर्ति को मंदिर के गर्भ गृह के पूर्व और दक्षिण कोने पर स्थापित किया गया है.

विशेष पैकेज

मंदिर में होते हैं शादी-विवाह
इस मंदिर में प्रत्येक साल शादी विवाह कराया जाता है. ऐसी मान्यता है कि यहां पर मांगी गई मनोकामना पूर्ण होने पर कबूतर उड़ाया जाता है. ब्रिटिश के शासन काल में यहां प्रथम पुजारी चंगेज भगत हुआ करते थे. आज उन्हीं के वंशज यहां के पुजारी हैं. पिछले तीन पीढ़ियों से यहां पुजारी की ओर से हर मंगलवार को विशेष पूजन किया जाता है. जिसमें महिलाओं द्वारा मां को स्नान कराया जाता है और एक विशेष श्रृंगार किया जाता है.

पटना: राजधानी के अगमकुआं का शीतला माता मंदिर कई मायनों में ऐतिहासिक है. इसे मनोकामना पूर्ण मंदिर कहा जाता है. केवल नवरात्र ही नहीं बल्कि सालों भर यहां भक्तों की अपार भीड़ उमड़ती है. इस मंदिर को लेकर लोगों में ऐसी मान्यता है कि यहां मुराद मांगने से हर कामना पूरी होती है.

patna
शीतला माता की खड़ी मूर्ति

शीतला माता मंदिर का इतिहास तकरीबन 2400 साल पुराना है. यहां वर्तमान में नव पिंडी है, जिसे मंदिर में स्थापित किया गया है. पुजारी के अनुसार एक समय तुलसी मंडी में कुएं की खुदाई के दौरान मां शीतला की प्रतिमा प्राप्त हुई थी. इस प्रतिमा को मंदिर के गर्भगृह में स्थापित किया गया.

patna
शीतला माता मंदिर

...तो इसलिए इस इलाके को कहा जाता है अगमकुआं
प्रसिद्ध शीतला माता मंदिर मुख्य द्वार के पूर्व भी शीतला माता का मंदिर है. मंदिर के दरवाजे के पूर्व और दक्षिणी कोने पर शीतला माता की खड़ी मूर्ति है. शीतला माता की मूर्ति के दाहिने त्रिशूल तथा उसके दाहिने रूप में योगिनी विराजमान है. शीतला माता की मूर्ति के बाएं अंगार माता की छोटी मूर्ति है. इस मंदिर से सटे पूर्व में ही ऐतिहासिक अगमकुआं है. इसी कारण यह अगमकुआं के नाम से प्रसिद्ध हुआ.

patna
नव पिंडी

कुएं का भी है विशेष इतिहास
बताया जाता है कि चौथी शताब्दी के मौर्य वंश के शासक सम्राट अशोक ने इस कुएं का निर्माण कराया था. आदिकाल से यह स्थान कष्ट कारक और सिद्धि का स्थल माना जाता है. निरंतर हुए चमत्कारों और तमाम घटनाओं के कारण लोगों के बीच इस मंदिर की आस्था बढ़ती गई. ब्रिटिश काल के शासन में मौजूदा भवन का निर्माण कराया गया. खुदाई में मिली शीतला माता की मूर्ति को मंदिर के गर्भ गृह के पूर्व और दक्षिण कोने पर स्थापित किया गया है.

विशेष पैकेज

मंदिर में होते हैं शादी-विवाह
इस मंदिर में प्रत्येक साल शादी विवाह कराया जाता है. ऐसी मान्यता है कि यहां पर मांगी गई मनोकामना पूर्ण होने पर कबूतर उड़ाया जाता है. ब्रिटिश के शासन काल में यहां प्रथम पुजारी चंगेज भगत हुआ करते थे. आज उन्हीं के वंशज यहां के पुजारी हैं. पिछले तीन पीढ़ियों से यहां पुजारी की ओर से हर मंगलवार को विशेष पूजन किया जाता है. जिसमें महिलाओं द्वारा मां को स्नान कराया जाता है और एक विशेष श्रृंगार किया जाता है.

Intro:नवरात्र विशेष


राजधानी पटना स्थित अगम कुआं का शीतला माता मंदिर कई मायनों में ऐतिहासिक एवं मनोकामना पूर्ण मंदिर है, जहां नवरात्र ही नहीं हर एक साल सैकड़ों श्रद्धालु अपने मन्नते पूरा करने आते हैं


नोट:-विजूअल अलग से भेजी गई है


Body:शीतला माता मंदिर का इतिहास तकरीबन 2400 वर्ष पुराना है यहां वर्तमान में नव पिंडी है जिसे मंदिर में स्थापित किया गया है पुजारी के अनुसार एक समय तुलसी मंडी में कुआं की खुदाई के दौरान मां शीतला की प्रतिमा प्राप्त हुई थी जिसे मंदिर के गर्भगृह में स्थापित किया गया है मुख्य द्वार के पूर्व भी शीतला माता का मंदिर है, मंदिर के दरवाजे के पूरे एवं दक्षिण कोने पर शीतला माता की खड़ी मूर्ति हैं शीतला माता के मूर्ति के दाहिने त्रिशूल तथा उसके दाहिने रूप में योगिनी विराजमान है शीतला माता की मूर्ति के बाएं अंगार माता की छोटी मूर्ति है इस मंदिर से सटे पूर्व में ही ऐतिहासिक अगम कुआं है अगम कुआं के नाम से प्रसिद्ध हुआ चौथी शताब्दी के मौर्य वंश के शासक सम्राट अशोक कालीन कुआं है


Conclusion:आदिकाल से यह स्थान कष्ट कारक और सिद्धि माना जाता है निरंतर हुए चमत्कारों और विभिन्न घटनाओं से लोगों के बीच आस्था बढ़ती गई ब्रिटिश काल के शासन में मौजूदा भवन का निर्माण कराया गया खुदाई में प्राप्त शीतला माता की मूर्ति को मंदिर के गर्भ गृह के पूर्व एवं दक्षिण कोने पर स्थापित किया गया है इसके बगल में अंगार माता की छोटी मूर्ति है मां शीतला के साथ रूप हैं पहला रूप है बड़ी मैया ऐसी मान्यता है कि यदि पूरे शरीर में फोड़े फुंसी हो जाए तो समझिए मैया का रूप है मनुष्य के शरीर में फोड़े फुंसी के रूप में मां का आगमन होता है जिसका पीरियड 3 दिन 10 दिन या 1 महीने भी होता है
इस मंदिर में प्रत्येक साल शादी विवाह कराया जाता है यहां सच्चे मन से कोई भी मुराद मांगने पर हर मनोकामना पूर्ण होती है मनोकामना पूर्ण होने पर यहां कबूतर उड़ाने की अनोखी परंपरा है ब्रिटिश के शासन काल में यहां प्रथम पुजारी चंगेज भगत हुआ करते थे आज उन्हीं के वंशज यहां पुजारी हैं पिछले तीन पीढ़ियों से होने के वजह से पुजारी हैं हर मंगलवार को यहां एक विशेष पूजन किया जाता है महिलाओं द्वारा मां को स्नान कराया जाता है और एक विशेष श्रृंगार होता है



बाईट:-गर्भ गृह का पुजारी, शीतला माता मंदिर
बाईट:-संजीत पंडित, प्रधान पुजारी, माता शितला मंदिर ,अगमकुआं
बाईट-सोनी देवी,श्रद्धालु
पी टू सी

शशि तुलस्यान
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.