पटना : पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश बाबू के अंतिम पत्र को लेकर बिहार में सियासत शुरू हो गई है. कुछ महीने पहले तक महागठबंधन का सहयोगी दल रहे हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा ने आरजेडी पर बड़ा हमला बोला है. रघवुवंश प्रसाद के पत्र को पोस्टर पर दिखा हम ने आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव को 'होटवार जेल सुप्रीमो' बताया है.
हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने एक पोस्टर चस्पा करवाते हुए उसमें आरजेडी के खिलाफ जमकर तंज कसा है. पोस्टर में लिखा है, 'अपने नकारा बेटों को स्थापित करने के लिए कितनों की बलि लेंगे होटवार जेल सुप्रीमो'. पोस्टर में एनडीए के शीर्ष नेताओं की फोटो भी चस्पा की गई है. इसमें रघुवंश बाबू के साथ-साथ पीएम नरेंद्र मोदी, जीतन राम मांझी, चिराग पासवान, सुशील मोदी और नीतीश कुमार (बाएं से दाएं के क्रम में) की फोटो है. वहीं, पार्टी कार्यकार्ताओं की तस्वीरें भी दिखाई दे रही हैं.
हम प्रवक्ता ने पोस्टर को सही ठहराया
हम के राष्ट्रीय प्रवक्ता दानिश रिजवान ने इस पोस्टर के बारे में ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि पोस्टर में जो कुछ हमारे कार्यकर्ताओं ने लिखा है वो सही है. अपने बेटों को स्थापित करने के लिए राजद सुप्रीमो कुछ भी कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि रघुवंश प्रसाद सिंह ने जिस तरह का पत्र लिखा था. उसमें रघुवंश बाबू ने अपनी भावनाओं को बताया था. उसे आज हम पूरे राज्य की जनता को बताने की कोशिश करेंगे.
आरजेडी क्यों नहीं दे रही जवाब- दानिश रिजवान
एक सवाल के जवाब में दानिश रिजवान ने कहा कि अगर राजद के लोग यह कहते हैं कि रघुवंश प्रसाद सिंह ने पत्र नहीं लिखा, तो उन्हें इस बात का जवाब देना चाहिए कि लालू यादव ने होटवार जेल से पत्र का जवाब क्यों दिया. राजद के लोग अपने ही बयान में फंसते नजर आ रहे हैं. हम अपने कार्यकर्ताओं के माध्यम से राज्य की जनता के सामने सच्चाई लाएंगे कि किस तरह समाजवादी नेताओं को राजद ने अपमानित करने का काम किया है.