ETV Bharat / state

Vaishali News: होली में झगड़ा हुआ तो पति छोड़कर फरार, पटना से पति के घर वैशाली पहुंची पत्नी, फिर... - वैशाली में शादी

बिहार के वैशाली में हैरान करने वाला मामला सामने आया है. महिला ने युवक पर शादी के बाद उसे छोड़ने का आरोप लगाया है. कहा कि होली के दिन झगड़ा हुआ तो मेरे पति और सास ने पटना में घर में बंद कर फरार हो गए. अपने पति की खोज में महिला वैशाली पहुंच गई. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 10, 2023, 8:29 PM IST

पटना से पति को खोजने पहुंची पीड़िता.

वैशालीः बिहार के वैशाली में शादी के बाद पत्नी को छोड़ पति फरार (Husband absconded leaving wife in Vaishali) हो गया. इसके बाद पत्नी ने अपने पति की तलाश में पटना से वैशाली आ गई. मामला जिले के महनार नगर के देशराजपुर वार्ड 27 का है. जहां एक नई नवेली दुल्हन अपने पति को खोजते हुए वैशाली पहुंच गई, लेकिन उसके पति और परिजन घर से फरार हैं. जिस कारण महिला ने हंगामा करना शुरू कर दिया. महिला ने बताया कि युवक उससे शादी की है. होली के दिन झगड़ा कर मेरी सास और मेरे पति फरार हो गए.

यह भी पढ़ेंः Love Story: बड़ी दिलचस्प है ये 'भागमभाग' वाली शादी.. हंसते-हंसते पेट फट जाएगा.. उड़ीसा-बिहार-तमिलनाडु-चंडीगढ़ तक जुड़े हैं तार

पटना में दोनों की हुई थी मुलाकातः शेखपूरा निवासी एक युवती व महनार नगर के देशराजपुर नीवासी सनोज कुमार पटना में रहकर पढ़ाई करते थे. जहां युवती अपने परिवार के साथ व लड़का मां के साथ रहकर पढ़ाई करता था. दोनों के बीच पढ़ाई के दौरान जान पहचान हुई थी. इस दौरान दोनों में प्यार हो गया. युवती ने बताया कि बीते 23 दिसंबर 2022 को दोनो ने शादी कर ली. दोनों एक साथ रहने लगे. साथ में युवक की मां भी रह रही थी. 8 मार्च को होली के दिन सनोज कुमार पटना अपनी मां के साथ घर से फरार हो गया.

पति मोबाइल भी छीनकर फरारः होली के दिन उसके साथ मारपीट भी की गई. युवक का फोन भी बंद है. जिसके बाद अपने पति की खोज में महिला वैशाली पहुंच गई. सनोज एवं उसके परिजन घर पर नहीं मिले तो महिला ने घर पर डेरा डाल दिया था. ग्रामीणों ने समझा-बुझाकर उसे घर भेज दिया. युवती अपनी शिकायत को लेकर थाने गई थी लेकिन उसके पास शादी का कोई भी सबूत नहीं होने के कारण पुलिस ने कार्रवाई से मना कर दिया. कहा कि आवेदन के साथ शादी का प्रूफ लेकर आइए. महिला ने कहा कि कहा कि शादी का प्रूफ उसके मोबाइल में है, जो पति छीनकर फरार हो गया है.

"पति को यहां खोजने आए थे. होली के दिन लड़ाई झगड़ा हुआ था उसके बाद छोड़ कर चला आए. सास और मेरे हस्बैंड दोनों हमें घर में बंद कर दिए थे. 23 दिसंबर 2022 को हम लोगों की शादी हुई थी. अभी मैं पति के घर पर आई हूं. पति अपने घर पर भी नहीं है. मेरी शादी का प्रूफ मेरे फोन में था, जो पति ने छीन लिया है. पति का मोबाइल स्विच ऑफ जा रहा है." - पीड़िता.

पटना से पति को खोजने पहुंची पीड़िता.

वैशालीः बिहार के वैशाली में शादी के बाद पत्नी को छोड़ पति फरार (Husband absconded leaving wife in Vaishali) हो गया. इसके बाद पत्नी ने अपने पति की तलाश में पटना से वैशाली आ गई. मामला जिले के महनार नगर के देशराजपुर वार्ड 27 का है. जहां एक नई नवेली दुल्हन अपने पति को खोजते हुए वैशाली पहुंच गई, लेकिन उसके पति और परिजन घर से फरार हैं. जिस कारण महिला ने हंगामा करना शुरू कर दिया. महिला ने बताया कि युवक उससे शादी की है. होली के दिन झगड़ा कर मेरी सास और मेरे पति फरार हो गए.

यह भी पढ़ेंः Love Story: बड़ी दिलचस्प है ये 'भागमभाग' वाली शादी.. हंसते-हंसते पेट फट जाएगा.. उड़ीसा-बिहार-तमिलनाडु-चंडीगढ़ तक जुड़े हैं तार

पटना में दोनों की हुई थी मुलाकातः शेखपूरा निवासी एक युवती व महनार नगर के देशराजपुर नीवासी सनोज कुमार पटना में रहकर पढ़ाई करते थे. जहां युवती अपने परिवार के साथ व लड़का मां के साथ रहकर पढ़ाई करता था. दोनों के बीच पढ़ाई के दौरान जान पहचान हुई थी. इस दौरान दोनों में प्यार हो गया. युवती ने बताया कि बीते 23 दिसंबर 2022 को दोनो ने शादी कर ली. दोनों एक साथ रहने लगे. साथ में युवक की मां भी रह रही थी. 8 मार्च को होली के दिन सनोज कुमार पटना अपनी मां के साथ घर से फरार हो गया.

पति मोबाइल भी छीनकर फरारः होली के दिन उसके साथ मारपीट भी की गई. युवक का फोन भी बंद है. जिसके बाद अपने पति की खोज में महिला वैशाली पहुंच गई. सनोज एवं उसके परिजन घर पर नहीं मिले तो महिला ने घर पर डेरा डाल दिया था. ग्रामीणों ने समझा-बुझाकर उसे घर भेज दिया. युवती अपनी शिकायत को लेकर थाने गई थी लेकिन उसके पास शादी का कोई भी सबूत नहीं होने के कारण पुलिस ने कार्रवाई से मना कर दिया. कहा कि आवेदन के साथ शादी का प्रूफ लेकर आइए. महिला ने कहा कि कहा कि शादी का प्रूफ उसके मोबाइल में है, जो पति छीनकर फरार हो गया है.

"पति को यहां खोजने आए थे. होली के दिन लड़ाई झगड़ा हुआ था उसके बाद छोड़ कर चला आए. सास और मेरे हस्बैंड दोनों हमें घर में बंद कर दिए थे. 23 दिसंबर 2022 को हम लोगों की शादी हुई थी. अभी मैं पति के घर पर आई हूं. पति अपने घर पर भी नहीं है. मेरी शादी का प्रूफ मेरे फोन में था, जो पति ने छीन लिया है. पति का मोबाइल स्विच ऑफ जा रहा है." - पीड़िता.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.