ETV Bharat / state

पटना: तेज रफ्तार कार ने स्कूटी सवार को मारी टक्कर, 3 गंभीर रूप से जख्मी - सड़क हादसे में 3 लोग घायल

पटना में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. जहां शादी समारोह से लौट रही तेज रफ्तार कार ने स्कूटी सवार को जोरदार टक्कर मार दी कार चालक सहित तीन लोग जख्मी हैं. सभी को गंभीर अवस्था में पटना रेफर कर दिया गया है.

तेज रफ्तार कार ने स्कूटी सवार को मारी टक्कर
तेज रफ्तार कार ने स्कूटी सवार को मारी टक्कर
author img

By

Published : Apr 29, 2021, 12:18 PM IST

पटना: बिहटा थाना इलाके में शादी से लौट रही एक तेज रफ्तार कार ने स्कूटी सवार को टक्कर मारते हुए सड़क किनारे मकान में जा घुसी. इस घटना में स्कूटी सवार बाप-बेटे गंभीर रूप से जख्मी हो गए. साथ ही कार चालक भी जख्मी बताया जा रहा है. स्कूटी सवार की पहचान भोजपुर निवासी विवेकानंद एवं 20 वर्षीय पुत्र आशुतोष कुमार के रूप में हुई है.

तेज रफ्तार कार ने स्कूटी सवार को मारी टक्कर
तेज रफ्तार कार ने स्कूटी सवार को मारी टक्कर

ये भी पढ़ें- तेज रफ्तार का कहर: ट्रैक्टर और बाइक की टक्कर में दो की मौत, एक घायल


तेज रफ्तार कार ने स्कूटी सवार बाप-बेटे को मारी टक्कर
मिली जानकारी के अनुसार स्कूटी सवार दोनों बाप-बेटे अपने स्कूटी से भोजपुर से पटना की ओर जा रहे थे. इसी दौरान श्रीरामपुर गांव के पास शादी से लौट रही एक तेज रफ्तार कार ने अनियंत्रित होकर, टक्कर मारते हुए सड़क किनारे मकान से टकरा गई. कार में सवार चार लोग थे, जिसमें कार चालक गंभीर रूप से जख्मी बताया जा रहा है. इधर घटना की सूचना मिलने के बाद बिहटा पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों वाहनों को जब्त कर थाना लाई. वहीं डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को पटना रेफर कर दिया है. सड़क दुर्घटना होने के बाद थोड़ी देर के लिए बिहटा- खगौल-शिवाला रोड जाम हो गया.

सड़क दुर्घटना में 3 लोग गंभीर रुप से घायल
सड़क दुर्घटना में 3 लोग गंभीर रुप से घायल

ये भी पढ़ें- जमुई: डीजे की धुन पर झूम रहा था युवक, जेसीबी ने मारी टक्कर

घायलों को इलाज के लिए पटना भेजा गया
वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि आए दिन श्रीरामपुर गांव के पास सड़क दुर्घटनाएं होते रहती है. कई बार प्रशासन से मांग की गई कि सड़क पर ब्रेकर बनाया जाए. लेकिन प्रशासन ने ब्रेकर नहीं लगवाया है. बिहटा थाना अध्यक्ष अवधेश कुमार झा ने बताया कि श्रीरामपुर गांव के पास कार और स्कूटी सवार की टक्कर हुई, जिसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पहुंची और दोनों वाहनों को जब्त कर लिया. साथ ही घायलों को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है. हालांकि स्कूटी सवार परिजनों के तरफ से अभी तक लिखित आवेदन नहीं आया है, लिखित आवेद आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

पटना: बिहटा थाना इलाके में शादी से लौट रही एक तेज रफ्तार कार ने स्कूटी सवार को टक्कर मारते हुए सड़क किनारे मकान में जा घुसी. इस घटना में स्कूटी सवार बाप-बेटे गंभीर रूप से जख्मी हो गए. साथ ही कार चालक भी जख्मी बताया जा रहा है. स्कूटी सवार की पहचान भोजपुर निवासी विवेकानंद एवं 20 वर्षीय पुत्र आशुतोष कुमार के रूप में हुई है.

तेज रफ्तार कार ने स्कूटी सवार को मारी टक्कर
तेज रफ्तार कार ने स्कूटी सवार को मारी टक्कर

ये भी पढ़ें- तेज रफ्तार का कहर: ट्रैक्टर और बाइक की टक्कर में दो की मौत, एक घायल


तेज रफ्तार कार ने स्कूटी सवार बाप-बेटे को मारी टक्कर
मिली जानकारी के अनुसार स्कूटी सवार दोनों बाप-बेटे अपने स्कूटी से भोजपुर से पटना की ओर जा रहे थे. इसी दौरान श्रीरामपुर गांव के पास शादी से लौट रही एक तेज रफ्तार कार ने अनियंत्रित होकर, टक्कर मारते हुए सड़क किनारे मकान से टकरा गई. कार में सवार चार लोग थे, जिसमें कार चालक गंभीर रूप से जख्मी बताया जा रहा है. इधर घटना की सूचना मिलने के बाद बिहटा पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों वाहनों को जब्त कर थाना लाई. वहीं डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को पटना रेफर कर दिया है. सड़क दुर्घटना होने के बाद थोड़ी देर के लिए बिहटा- खगौल-शिवाला रोड जाम हो गया.

सड़क दुर्घटना में 3 लोग गंभीर रुप से घायल
सड़क दुर्घटना में 3 लोग गंभीर रुप से घायल

ये भी पढ़ें- जमुई: डीजे की धुन पर झूम रहा था युवक, जेसीबी ने मारी टक्कर

घायलों को इलाज के लिए पटना भेजा गया
वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि आए दिन श्रीरामपुर गांव के पास सड़क दुर्घटनाएं होते रहती है. कई बार प्रशासन से मांग की गई कि सड़क पर ब्रेकर बनाया जाए. लेकिन प्रशासन ने ब्रेकर नहीं लगवाया है. बिहटा थाना अध्यक्ष अवधेश कुमार झा ने बताया कि श्रीरामपुर गांव के पास कार और स्कूटी सवार की टक्कर हुई, जिसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पहुंची और दोनों वाहनों को जब्त कर लिया. साथ ही घायलों को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है. हालांकि स्कूटी सवार परिजनों के तरफ से अभी तक लिखित आवेदन नहीं आया है, लिखित आवेद आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.