पटनाः इस वक्त की सबसे बड़ी खबर पटना से आ रही है. जहां शिक्षा विभाग की महत्वपूर्ण बैठक में यह फैसला लिया गया है कि बिहार में 28 सितंबर से हाई स्कूल खुलेंगे. सरकार की कड़ी गाइडलाइंस के बीच स्कूलों को क्लास 9 से 12 तक के बच्चों के लिए खोला जाएगा.
बिहार में 28 सितंबर से खुलेंगे हाई स्कूल
बिहार में क्लास 9 से 12 तक के स्कूल 28 सितंबर से खोलने के निर्देश शिक्षा विभाग ने जारी किए हैं. पूरी गाइडलाइन का सख्ती से पालन करते हुए 50 फीसदी शिक्षकों के साथ यह स्कूल चलेंगे. आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने 21 सितंबर से ही क्लास 9 से 12 तक के स्कूलों को खोलने के निर्देश जारी किए थे. बिहार में गाइडलाइंस जारी नहीं होने के कारण स्कूल नहीं खुले थे.
क्लास 9 से 12 तक के स्कूलों को खोलने के निर्देश जारी
बता दें कि अनलॉक 4 के तहत केंद्र सरकार ने 21 सितंबर से देशभर में राज्य सरकारों की सहमति से स्कूल खोलने के निर्देश जारी किए थे. इसके तहत सिर्फ क्लास 9 से 12 तक के बच्चों को अभिभावकों के लिखित परमिशन से ही स्कूल जाने की अनुमति थी. लेकिन बिहार सरकार ने कोई गाइडलाइन जारी नहीं किया था. जिसके बाद स्कूलों को खोलने को लेकर संशय की स्थिति बनी हुई थी. आज शिक्षा विभाग की बैठक में यह फैसला हो गया है कि अब 28 सितंबर से ही बिहार में क्लास 9 से 12 तक के स्कूल खुलेंगे.
सप्ताह में 2 दिन स्कूल जा सकेंगे बच्चे
शिक्षा विभाग के प्रवक्ता अमित कुमार ने बताया कि बच्चे गार्जियन की परमिशन के साथ स्कूल जा पाएंगे और हफ्ते में एक बच्चा सिर्फ दो ही दिन स्कूल अटेंड करेगा. बच्चों के स्कूल जाने पर कोई जबरदस्ती नहीं होगी. बैठक में शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार, माध्यमिक शिक्षा निदेशक गिरिवर दयाल सिंह, प्राथमिक शिक्षा निदेशक डॉ. रणजीत कुमार सिंह और उच्च शिक्षा निदेशक रेखा कुमारी मौजूद थे. इनके अलावा बिहार शिक्षा परियोजना के प्रबंध निदेशक संजय कुमार सिंह भी बैठक में उपस्थित थे.