पटना: बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ ने ऐलान किया है कि नियोजित शिक्षकों के समान वेतन की मांग के समर्थन में 25 फरवरी से हाई स्कूल के शिक्षक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे. राज्य के लगभग 7200 हाई स्कूलों के शिक्षकों के अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने से स्कूलों में तालाबंदी रहेगी. संघ ने विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि अब वह सरकार को कोई मोहलत देने के मूड में नहीं है.
24 फरवरी को शिक्षक मशाल जुलूस
माध्यमिक शिक्षक संघ ने बताया कि हड़ताल पर जाने से पहले 24 फरवरी की शाम को पूरे राज्य में शिक्षक मशाल जुलूस निकालेंगे. इसके बाद वह शिक्षकों के समान वेतन की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे. बता दें कि राज्य के प्रारंभिक शिक्षक पहले ही हड़ताली शिक्षकों के समर्थन में हड़ताल पर जाने की घोषणा कर चुके हैं.
ये भी पढ़ें: पटना: दिन दहाड़े युवक की गोली मार कर हत्या, इलाके में दहशत का माहौल
शिक्षकों पर हुई कार्रवाई से नाराज
हाई स्कूल के शिक्षकों के अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की घोषणा के बाद बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के सामने मैट्रिक इंटर परीक्षा की कॉपियां जांच कराने को लेकर गंभीर समस्या आ खड़ी हुई है. 25 फरवरी से ही राज्य में इंटर परीक्षा की कॉपियों की जांच होनी है. इस हड़ताल से आंसर-शीट के जांच में देरी हो सकती है. बता दें कि राज्य के प्रारंभिक शिक्षक संघ और माध्यमिक शिक्षक संघ हड़ताली शिक्षकों पर हुई कार्रवाई के बाद सरकार से नाराज चल रहे हैं.