पटना: राजधानी में बढ़ते प्रदूषण को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को उच्च स्तरीय बैठक की. मुख्यमंत्री ने बैठक में प्रदूषण के स्तर को कम करने के लिए अधिकारियों को उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए. साथ ही सीएम ने सभी दिशा- निर्देश मंगलवार से ही पालन करने को कहा है.
प्रदूषण कम करने के सख्त निर्देश
बता दें कि राजधानी में पीएम 2.5 स्तर का 428 माइक्रो प्रतिघन मीटर रिकॉर्ड किया गया है. जो सामान्य 90 माइक्रो प्रति घन मीटर से काफी अधिक है. इसी को कम करने के लिए लेकर मुख्यमंत्री ने उच्च स्तरीय बैठक कर अधिकारियों को प्रदूषण रोकने के लिए सख्त निर्देश दिए हैं.
बैठक में दिए गए कई दिशा-निर्देश
बैठक में कई फैसले लिए गए. जिनमें मुख्यमंत्री ने 15 साल पुरानी गाड़ियों को राजधानी की सड़कों पर चलने से रोक लगाने का भी निर्देश दिया है. सड़कों पर मंगलवार से पानी छिड़काव करने का भी निर्देश दिया गया है. नगर निगम की गाड़ियों को कूड़ा ढक कर ले जाने का निर्देश दिया गया. कंस्ट्रक्शन वाली जगहों पर धूलकण कम फैले इसकी व्यवस्था करने को कहा गया है. इसके अलावा कूड़ा-कचरा नहीं जलाने के निर्देश भी दिए गए हैं.
कई अधिकारी रहे मौजूद
इस उच्च स्तरीय बैठक में उप-मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, मुख्य सचिव दीपक कुमार के अलावा बिहार प्रदूषण नियंत्रण परिषद के अध्यक्ष और अधिकारी भी शामिल रहे. यह बैठक मुख्यमंत्री आवास पर हुई.