पटनाः हाई कोर्ट ने बुधवार को चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों को एसीपी का समय नहीं मिलने पर नाराजगी जाहिर की. सुमित्रा देवी की याचिका पर जस्टिस सीएस सिंह की सिंगल बेंच ने सुनवाई की.
हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को दिए जरूरी निर्देश
हाईकोर्ट ने कहा कि आला अधिकारियों को तो प्रमोशन समय पर मिल जाता है लेकिन, चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों को एसीपी लेने के लिए हाईकोर्ट का मुंह देखना पड़ता है, यह सही नहीं है. जस्टिस सीएस सिंह की सिंगल बेंच ने सुनवाई करते हुए राज्य सरकार को जरूरी निर्देश दिए.
13 जनवरी को होगी अगली सुनवाई
पटना हाई कोर्ट ने राज्य सरकार को यह भी बताने को कहा है कि इन कर्मचारियों को समय पर एसीपी देने के लिए सरकार ने क्या प्रभावी कदम उठाये जा रहे हैं. इस मामले पर अगली सुनवाई 13 जनवरी को होगी.