ETV Bharat / state

कोरोना टीकाकरण अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने वाले होंगे सम्मानित, मिलेगा 'जश्न ए टीका' अवार्ड - etv bihar hindi news

बिहार में कोरोना टीकाकरण अभियान (Bihar Corona Vaccination Campaign) में उत्कृष्ट योगदान देने वालों को 'जश्न ए टीका' पुरस्कार से सम्मानित किया जा रहा है. इसकी जानकारी स्वास्थ्य मंत्री (Health Minister) मंगल पांडे ने दी है. पढ़िए पूरी खबर..

mangal pandey statement on corona vaccination campaign
mangal pandey statement on corona vaccination campaign
author img

By

Published : Nov 19, 2021, 8:10 PM IST

पटना: स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे (health minister mangal pandey) ने शुक्रवार को कहा कि कोरोना टीकाकरण अभियान (Corona Vaccination Campaign) में उत्कृष्ट योगदान देने वाले जिला से लेकर प्रखंड स्तर के डॉक्टर, नर्स समिति से जुड़े समाजसेवियों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा समारोह आयोजित कर 'जश्न ए टीका' पुरस्कार (Jashn E Teeka Award) से सम्मानित किया जा रहा है.

टीकाकरण में उत्कृष्ट लोगों के चयन की प्रक्रिया चल रही है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के मार्गदर्शन में जहां कोरोना जांच और टीकाकरण तेजी से किया जा रहा है, वहीं टीकाकरण में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले को भी सम्मानित किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें- बोले स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे- 'बिहार में 3 करोड़ 84 लाख से ज्यादा लोगों का हुआ वैक्सीनेशन'

मंगल पांडे ने बताया कि पहले चरण में 4 अक्टूबर को विभाग के द्वारा जश्न ए टीका पुरस्कार समारोह आयोजित कर टीकाकरण में अहम योगदान देने वाले पदाधिकारियों और टीकाकरण में सहयोग करने वाले लोगों को सम्मानित किया गया. सरकार के संकल्पित लक्ष्य पूरा होने के बाद पुरस्कार समारोह आयोजित कर टीकाकरण कार्य में सहयोग करने वाले सम्मानित किए जाएंगे.

ये भी पढ़ें- स्वास्थ्य मंत्री बोले- तीसरी लहर से पहले बड़ी आबादी हो जाएगी वैक्सीनेट

उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी से बचाव को लेकर टीकाकरण अभियान को सफल बनाने में डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मियों के अलावा आम लोगों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है. ऐसे में लोगों के योगदान को उल्लेख करने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा जश्न ए पोर्टल का शुभारंभ किया गया. इस पोर्टल पर कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण कार्य को सफल बनाने में व्यक्तिगत और सामूहिक रूप से उत्कृष्ट योगदान देने वालों के कार्य प्रविष्ट की गई है. ताकि दूसरे लोग उनके कार्य और प्रयास को जान सकें.

ये भी पढ़ें- कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच अस्पतालों में बच्चों के लिए 10% बेड रिजर्व

मंगल पांडे ने बताया कि विभाग द्वारा कोरोना टीका का प्रथम डोज और दूसरी डोज लगवाने में सामूहिक और व्यक्तिगत तौर पर उत्कृष्ट योगदान देने वाले लोग सम्मानित किए जा रहे हैं. इस तरह के आयोजन से दूसरे लोगों में भी सेवा की भावना जगेगी. जिससे कोरोना से बचाव के लिए चल रहे टीकाकरण अभियान में और तेजी आएगी.

ये भी पढ़ें- अगले 20-25 दिनों में पटना जिला पूरी तरह वैक्सीनेट हो जाएगा: मंगल पांडेय

पटना: स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे (health minister mangal pandey) ने शुक्रवार को कहा कि कोरोना टीकाकरण अभियान (Corona Vaccination Campaign) में उत्कृष्ट योगदान देने वाले जिला से लेकर प्रखंड स्तर के डॉक्टर, नर्स समिति से जुड़े समाजसेवियों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा समारोह आयोजित कर 'जश्न ए टीका' पुरस्कार (Jashn E Teeka Award) से सम्मानित किया जा रहा है.

टीकाकरण में उत्कृष्ट लोगों के चयन की प्रक्रिया चल रही है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के मार्गदर्शन में जहां कोरोना जांच और टीकाकरण तेजी से किया जा रहा है, वहीं टीकाकरण में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले को भी सम्मानित किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें- बोले स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे- 'बिहार में 3 करोड़ 84 लाख से ज्यादा लोगों का हुआ वैक्सीनेशन'

मंगल पांडे ने बताया कि पहले चरण में 4 अक्टूबर को विभाग के द्वारा जश्न ए टीका पुरस्कार समारोह आयोजित कर टीकाकरण में अहम योगदान देने वाले पदाधिकारियों और टीकाकरण में सहयोग करने वाले लोगों को सम्मानित किया गया. सरकार के संकल्पित लक्ष्य पूरा होने के बाद पुरस्कार समारोह आयोजित कर टीकाकरण कार्य में सहयोग करने वाले सम्मानित किए जाएंगे.

ये भी पढ़ें- स्वास्थ्य मंत्री बोले- तीसरी लहर से पहले बड़ी आबादी हो जाएगी वैक्सीनेट

उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी से बचाव को लेकर टीकाकरण अभियान को सफल बनाने में डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मियों के अलावा आम लोगों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है. ऐसे में लोगों के योगदान को उल्लेख करने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा जश्न ए पोर्टल का शुभारंभ किया गया. इस पोर्टल पर कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण कार्य को सफल बनाने में व्यक्तिगत और सामूहिक रूप से उत्कृष्ट योगदान देने वालों के कार्य प्रविष्ट की गई है. ताकि दूसरे लोग उनके कार्य और प्रयास को जान सकें.

ये भी पढ़ें- कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच अस्पतालों में बच्चों के लिए 10% बेड रिजर्व

मंगल पांडे ने बताया कि विभाग द्वारा कोरोना टीका का प्रथम डोज और दूसरी डोज लगवाने में सामूहिक और व्यक्तिगत तौर पर उत्कृष्ट योगदान देने वाले लोग सम्मानित किए जा रहे हैं. इस तरह के आयोजन से दूसरे लोगों में भी सेवा की भावना जगेगी. जिससे कोरोना से बचाव के लिए चल रहे टीकाकरण अभियान में और तेजी आएगी.

ये भी पढ़ें- अगले 20-25 दिनों में पटना जिला पूरी तरह वैक्सीनेट हो जाएगा: मंगल पांडेय

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.