पटना: स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने पीएमसीएच को नया एंबुलेंस सौंपा है. हालांकि ये एंबुलेंस लायंस क्लब ऑफ पटना फेमिना की ओर से दिया गया है. मंत्री ने इसे बेहद ही सार्थक और उम्दा प्रयास बताया है. वहीं, लायंस क्लब की वीना गुप्ता ने कहा कि आगे भी हमारी ओर से ऐसी कोशिश जारी रहेगी.
मरीजों को काफी लाभ मिलेगा
लायंस क्लब ऑफ पटना फेमिना ने लोगों की सहायता के लिए एक एंबुलेंस पीएमसीएच को सौंपा. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने इसका शुभारंभ करते हुए कहा कि इस तरीके के प्रयास से मरीजों को काफी लाभ मिलेगा. एंबुलेंस की संख्या मायने नहीं रखती, लोगों के लिए सहायता करना मायने रखती है.
वक्त पर आएगा काम
वहीं पीएमसीएच के उपाधीक्षक डॉ चंदन कुमार ने कहा कि एंबुलेंस का लाभ गरीब और जरूरतमंद मरीज उठा सकेंगे और हमारा प्रयास रहेगा कि हम अधिक से अधिक लोगों की सहायता कर सकें. क्योंकि दिन प्रतिदिन मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है, ऐसे में एंबुलेंस की जरूरत भी अधिक पड़ेगी.
लायंस की पहल जारी रहेगी
वहीं, लायन वीना गुप्ता ने बताया कि आज हमने पीएमसीएच को एक एंबुलेंस डोनेट किया है. हमारी कोशिश है कि हर गरीब और जरूरतमंद लोगों को वक्त पर एंबुलेंस का लाभ मिल सके. हमारा कारवां यूं ही आगे बढ़ता रहेगी.