पटनाः बिहार में नीतीश की नई सरकार के आने के बाद स्वास्थ्य व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. इसी क्रम में स्वास्थ्य निदेशक प्रमुख डॉ अनिल वर्मा दानापुर अनुमंडल अस्पताल में निरीक्षण करने पहुंचे. जहां उन्होंने साफ-सफाई और मरीजों की सहुलियत को लेकर कई निर्देश दिए.
व्यवस्थाएं ठीक नहीं होने पर होगी कार्रवाई
डॉ अनिल वर्मा ने निरीक्षण के दौरान पाया कि साफ-सफाई में कमी है. अल्ट्रासाउंड मशीन तो लगी है, लेकिन अल्ट्रासाउंड का लाभ मरीजो को नहीं मिल पा रहा है. जिसको लेकर उन्होंने अस्पताल उपाधीक्षक अशोक कुमार सिंह को निर्देश दिया कि यह सारी व्यवस्थाएं जल्द से जल्द ठीक करें, नहीं तो कार्रवाई की जाएगी.
स्वास्थ्य निदेशक प्रमुख ने अस्पताल के हर एक वार्ड और एरिया का निरीक्षण किया. जिसमें उन्होंने पाया कि मरीजों की सेवा में काफी अनियमितता बरती जा रही है. इसको लेकर उन्होंने निर्देशों का जल्द से जल्द पालन करने का निर्देश दिया है.
कर्मचारियों को लगाई फटकार
बता दें कि बिहार स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने इन दिनों सरकारी अस्पताल पर विशेष ध्यान दे रहे हैं. इसी कड़ी में दानापुर अनुमण्डल अस्पताल का औचक निरीक्षण करते हुए स्वास्थ्य निदेशक प्रमुख डॉ अनिल वर्मा ने अस्पताल के प्रभारी डॉ अशोक कुमार सहित कई कर्मचारियो को फटकार लगाई है. अस्पताल में अल्ट्रासाउंड मशीन को चालू कराने और ईसीजी सेवा की शुरूआत भी जल्द ही कराने की बात कही.