पटना: नाला रोड के पतंजलि योग और चिकित्सा केंद्र में रोजाना इस लॉकडाउन की घड़ी में ऑनलाइन योग की शिक्षा दी जाती है, ताकि लोग घर में भी रहकर सेहतमंद रह सकें. इसके अलावा हर रविवार को यहां हवन यज्ञ भी किया जाता है ताकि वातावरण शुद्ध रहे. देश में जब से लॉकडाउन है उस समय से योग शिक्षक अजीत कुमार हर दिन यहां ऑनलाइन योग शिक्षा देते हैं. जिसका कई लोग लाभ उठा रहे हैं.
आपको बता दें कि लॉकडाउन से पहले हर दिन सैकड़ों लोग यहां आकर योग सीखते थे. लेकिन, लॉकडाउन के कारण उसे बंद कर दिया गया. लेकिन, अब यह शिक्षा ऑनलाइन दी जा रही है.
![पटना](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-pat-01-every-day-online-yoga-by-patanjali-pkg-bhc10088_24052020103359_2405f_1590296639_594.jpg)
हर रविवार होता है हवन यज्ञ का आयोजन
इस योग केन्द्र पर हर रविवार को वातावरण को साफ और सुन्दर रखन के लिए हवन यज्ञ का आयोजन किया जाता है. योग शिक्षक का कहना है कि योग जहां व्यक्ति को शारीरिक रूप से मजबूत बनाता है. वहीं, उसके अंदर रोग प्रतिरोधक क्षमता का भी विकास होता है. इसलिए कहा जाता है कि 'योग भगाए रोग'. वहीं, हवन करने से वातावरण में शुद्धता आती है. पतंजलि योग और चिकित्सा केंद्र में फ्री सेवा दी जाती है. यहां डॉक्टरों की राय भी मुफ्त में दी जाती है.
![पटना](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-pat-01-every-day-online-yoga-by-patanjali-pkg-bhc10088_24052020103359_2405f_1590296639_567.jpg)
'हवन यज्ञ से वातावरण साफ होता है'
योग शिक्षक और पतंजलि के बिहार झारखंड के प्रभारी अजीत जी ने बताया कि योग हमारे शरीर को स्वच्छ रखने के लिए है और हवन यज्ञ हमारे प्रकृति को स्वच्छ रखने के लिए किया जाता है. प्रकृति में जितने भी टॉक्सिन हैं उनके विनाश के लिए हवन यज्ञ का आयोजन करते हैं और शरीर में जितनी भी विकृतियां हैं उसको खत्म करने के लिए योग करते हैं.
वहीं, डॉक्टर नितेश कुमार ने बताया कि यह हमारी पुरानी सभ्यता है. अब इसे अमेरिका जैसे शक्तिशाली देशों में भी अपनाया जा रहा है. हम हर रविवार को यह हवन यज्ञ करते हैं. जिसमें तरह-तरह की जड़ी बूटी और लकड़ियों का प्रयोग किया जाता है. इससे वातावरण शुद्ध होता है.