ETV Bharat / state

Happy New Year 2023: CM नीतीश कुमार और डिप्टी CM तेजस्वी यादव ने दी नए साल की बधाई

Bihar news नया साल को लेकर बिहार में लोगों जश्न मना रहे हैं. बिहार के सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने जनता को नए साल की बधाई दी. कहा कि जनता के लिए इस नया साल में बहुत कुछ नया होने वाला है. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Dec 31, 2022, 11:59 PM IST

Updated : Jan 1, 2023, 8:13 AM IST

पटना: बिहार में नया साल का जश्न मनाया जा रहा है. शविवार की रात 12 बजते ही लोग एक दूसरे को नए साल की बधाई देने लगे. बिहार के सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) और डिप्टी सीएम (Deputy CM Tejashwi Yadav) ने भी लोगों को नया साल की बधाई दी. उन्होंने ने आशा व्यक्त किया है कि यह नया वर्ष हम सब के लिये सुख, शांति, समृद्धि, कामयाबी, प्रगति, प्रेम, सदभाव का होगा. देश और राज्य प्रगति और विकास की ऊंचाई को छुएगा. आपसी भाईचारा, सद्भाव, प्रेम के माहौल मे हमारा देश भारत निरंतर प्रगति के पथ पर आगे बढ़ता रहेगा. नफरत का अंत होगा.

यह भी पढ़ेंः राहुल गांधी पर नीतीश को ऐतराज नहीं, बोले- 'मेरी पीएम कैंडिडेट बनने की इच्छा नहीं'


राज्य व देश का निर्माण जोरः सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि आइए हम सब मिल कर नए वर्ष में प्रेम, सदभाव की दीप को जलाएं. खुशियों और कामयाबी से भरे समाज, राज्य व देश का निर्माण करें. गरीब, अभिवंचित, पीड़ितों की सेवा करें. उन्हें भी अपनी खुशियों मे शामिल रखें. राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, वन एवम पर्यावरण मंत्री तेजप्रताप यादव, राज्यसभा सांसद मीसा भारती ने भी राज्यवासियों को नव वर्ष की बधाई एवम शुभकानाएं दी. कहा कि यह वर्ष प्रेम, सदभाव एवम प्रगति का हो, इसकी कामना ईश्वर से करते हैं.

जोरदार सेलिब्रेशन: पटना में नया साल की धूम मची है. शहरों के होटलों में 31 दिसंबर की रात जोरदार सेलिब्रेशन चल रही है. क्लब हो या रेस्टोरेंट हर जगह नये साल के स्वागत के लिए खास कार्यक्रम हो रहे हैं. कई होटलों और रेस्टोरेंटों में 31 की रात म्यूजिकल और डांस ग्रुप का कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. लोगों के 2022 के अलविदा और 2023 के स्वागत के लिए जश्न मनाने को लेकर भरपूर मौका दिया जा रहा है.

लजीज व्यंजन का उठाया लुत्फः लेमन ट्री प्रीमियर के फूड एंड वेवरेज मैनेजर एम भट्टाचार्य ने बताया कि 31 दिसंबर की रात लाइव बैंड, डीजे, गेम, फायर वर्क का आयोजन किया गया है, जो लोगों को भरपूर मनोरंजन कर रहा है. पटना के होटल अमल्फी ग्रैंड में नए वर्ष के स्वागत के लिए 31 दिसंबर की रात लाइव सिंगर, डीजे व एंकर के कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे वहीं आने वाले मेहमानों के लिए लजीज व्यंजन की तैयारी की जा रही है. होटल पाटलिपुत्र एग्जॉटिका में इंडियन आइडल फेम सिंगर फैजल अमीन 31 दिसंबर की रात आने वाले साल के स्वागत के मौके पर लोगों के मनोरंजन के लिए पहुंच रहे हैं.

इस्कॉन मंदिर को सजाया गयाः राजधानी के इस्कॉन मंदिर को नए साल के पहले दिन भव्य रूप से सजाया गया है. मंदिर की सजावट विदेशी फूलों और आकर्षक लाइटों से से की गई है जो काफी सुंदर दिख रहा है. इस्कॉन के प्रवक्ता नंद गोपाल दास ने कहा कि फूल थाइलैंड, मॉरीशस से मंगाए गए हैं. बिहार संग्रहालय, पटना संग्रहालय और गोलघर भी नए वर्ष पर लोगों की स्वागत के लिए तैयार है.

पटना: बिहार में नया साल का जश्न मनाया जा रहा है. शविवार की रात 12 बजते ही लोग एक दूसरे को नए साल की बधाई देने लगे. बिहार के सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) और डिप्टी सीएम (Deputy CM Tejashwi Yadav) ने भी लोगों को नया साल की बधाई दी. उन्होंने ने आशा व्यक्त किया है कि यह नया वर्ष हम सब के लिये सुख, शांति, समृद्धि, कामयाबी, प्रगति, प्रेम, सदभाव का होगा. देश और राज्य प्रगति और विकास की ऊंचाई को छुएगा. आपसी भाईचारा, सद्भाव, प्रेम के माहौल मे हमारा देश भारत निरंतर प्रगति के पथ पर आगे बढ़ता रहेगा. नफरत का अंत होगा.

यह भी पढ़ेंः राहुल गांधी पर नीतीश को ऐतराज नहीं, बोले- 'मेरी पीएम कैंडिडेट बनने की इच्छा नहीं'


राज्य व देश का निर्माण जोरः सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि आइए हम सब मिल कर नए वर्ष में प्रेम, सदभाव की दीप को जलाएं. खुशियों और कामयाबी से भरे समाज, राज्य व देश का निर्माण करें. गरीब, अभिवंचित, पीड़ितों की सेवा करें. उन्हें भी अपनी खुशियों मे शामिल रखें. राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, वन एवम पर्यावरण मंत्री तेजप्रताप यादव, राज्यसभा सांसद मीसा भारती ने भी राज्यवासियों को नव वर्ष की बधाई एवम शुभकानाएं दी. कहा कि यह वर्ष प्रेम, सदभाव एवम प्रगति का हो, इसकी कामना ईश्वर से करते हैं.

जोरदार सेलिब्रेशन: पटना में नया साल की धूम मची है. शहरों के होटलों में 31 दिसंबर की रात जोरदार सेलिब्रेशन चल रही है. क्लब हो या रेस्टोरेंट हर जगह नये साल के स्वागत के लिए खास कार्यक्रम हो रहे हैं. कई होटलों और रेस्टोरेंटों में 31 की रात म्यूजिकल और डांस ग्रुप का कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. लोगों के 2022 के अलविदा और 2023 के स्वागत के लिए जश्न मनाने को लेकर भरपूर मौका दिया जा रहा है.

लजीज व्यंजन का उठाया लुत्फः लेमन ट्री प्रीमियर के फूड एंड वेवरेज मैनेजर एम भट्टाचार्य ने बताया कि 31 दिसंबर की रात लाइव बैंड, डीजे, गेम, फायर वर्क का आयोजन किया गया है, जो लोगों को भरपूर मनोरंजन कर रहा है. पटना के होटल अमल्फी ग्रैंड में नए वर्ष के स्वागत के लिए 31 दिसंबर की रात लाइव सिंगर, डीजे व एंकर के कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे वहीं आने वाले मेहमानों के लिए लजीज व्यंजन की तैयारी की जा रही है. होटल पाटलिपुत्र एग्जॉटिका में इंडियन आइडल फेम सिंगर फैजल अमीन 31 दिसंबर की रात आने वाले साल के स्वागत के मौके पर लोगों के मनोरंजन के लिए पहुंच रहे हैं.

इस्कॉन मंदिर को सजाया गयाः राजधानी के इस्कॉन मंदिर को नए साल के पहले दिन भव्य रूप से सजाया गया है. मंदिर की सजावट विदेशी फूलों और आकर्षक लाइटों से से की गई है जो काफी सुंदर दिख रहा है. इस्कॉन के प्रवक्ता नंद गोपाल दास ने कहा कि फूल थाइलैंड, मॉरीशस से मंगाए गए हैं. बिहार संग्रहालय, पटना संग्रहालय और गोलघर भी नए वर्ष पर लोगों की स्वागत के लिए तैयार है.

Last Updated : Jan 1, 2023, 8:13 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.