ETV Bharat / state

पटना में गणेशोत्सव: मूर्ति विसर्जन के दौरान श्रद्धालुओं में दिखा उत्साह

मूर्ति विसर्जन के दौरान इस बार श्रद्धालुओं की भीड़ काफी कम रही. कम संख्या में लोगों ने सादगी के साथ पटना के कलेक्ट्रेट घाट में भगवान गणेश की मूर्ति का विसर्जन किया.

मूर्ति विसर्जन
मूर्ति विसर्जन
author img

By

Published : Aug 24, 2020, 8:03 AM IST

पटनाः हर साल धूमधाम से मनाई जाने वाली गणेश पूजा इस बार काफी सादगी से मनाई गई. कोरोना महामारी के कारण पर्व त्योहारों पर पड़ रहा असर गणेशोत्सव पर भी देखने को मिला. गणेश चतुर्दशी के दिन जिन लोगों ने भगवान गणेश की मूर्ति स्थापित की थी उन्होंने सादगी के साथ रविवार के दिन मूर्ति का विसर्जन किया.

हर साल की तरह नहीं रही धूम
कोरोना महामारी के देखते हुए इस बार लोग काफी शांतिपूर्ण तरीके से मूर्ति विसर्जन करने के लिए निकले. हर साल जहां मूर्ति विसर्जन के दौरान ढोल नगाड़े और डीजे के धुन सुनाई देते थे, वहीं इस बार यह सब बिल्कुल भी देखने को नहीं मिला. हालांकि श्रद्धालुओं के उत्साह में कहीं भी कमी नहीं दिखी.

नन्ही श्रद्धालु
नन्ही श्रद्धालु

भगवान की जयकार के साथ झूमे लोग
श्रद्धालुओं ने पटना के कलेक्ट्रेट घाट में भगवान गणेश की मूर्ति का विसर्जन किया. जो पटना के डाकबंगला स्थिति डुमरांव पैलेस में स्थापित की गई थी. भगवान गणेश की मूर्ति विसर्जन करने के लिए निकले श्रद्धालु भगवान की जय जयकार के साथ झूमते नजर आए.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

ये भी पढ़ेंः CM नीतीश ने पटना ZOO मे नवनिर्मित इन्क्लोजरों और वाई फाई सेवा का किया लोकार्पण

'सादगी के साथ मनाया गणेश उत्सव'
श्रद्धालु प्रतिमा सिंह ने कहा कि कोरोना के कारण इस बार सादगी के साथ उन लोगों ने गणेश उत्सव मनाया. इस दौरान उन्होंने सेफ्टी का भी काफी ख्याल रखा. भगवान गणेश की जय कारा लगाती बची मोक्षा ने कहा कि उन्होंने भगवान गणेश से मांगा है कि कोरोना जल्दी से हमारे यहां से भाग जाए और अगले साल हम धूमधाम से अपने गणेशा का स्वागत करें.

जानकारी देती महिला
जानकारी देती महिला

'पूरी दुनिया से जल्द भागेगा कोरोना'
वहीं, श्रद्धालु रिंकू चौधरी ने कहा कि डुमरांव पैलेस में स्टूडियो 360 की तरफ से वह काफी सालों से हर साल धूमधाम से गणेश उत्सव मनती आ रही है. अब पूजा के बाद मूर्ति विसर्जन के लिए निकले हुए हैं. उन्होंने कहा कि भगवान गणेश की कृपा रही तो हमारे देश और पूरी दुनिया से कोरोना संकट जल्द ही खत्म होगा.

पटनाः हर साल धूमधाम से मनाई जाने वाली गणेश पूजा इस बार काफी सादगी से मनाई गई. कोरोना महामारी के कारण पर्व त्योहारों पर पड़ रहा असर गणेशोत्सव पर भी देखने को मिला. गणेश चतुर्दशी के दिन जिन लोगों ने भगवान गणेश की मूर्ति स्थापित की थी उन्होंने सादगी के साथ रविवार के दिन मूर्ति का विसर्जन किया.

हर साल की तरह नहीं रही धूम
कोरोना महामारी के देखते हुए इस बार लोग काफी शांतिपूर्ण तरीके से मूर्ति विसर्जन करने के लिए निकले. हर साल जहां मूर्ति विसर्जन के दौरान ढोल नगाड़े और डीजे के धुन सुनाई देते थे, वहीं इस बार यह सब बिल्कुल भी देखने को नहीं मिला. हालांकि श्रद्धालुओं के उत्साह में कहीं भी कमी नहीं दिखी.

नन्ही श्रद्धालु
नन्ही श्रद्धालु

भगवान की जयकार के साथ झूमे लोग
श्रद्धालुओं ने पटना के कलेक्ट्रेट घाट में भगवान गणेश की मूर्ति का विसर्जन किया. जो पटना के डाकबंगला स्थिति डुमरांव पैलेस में स्थापित की गई थी. भगवान गणेश की मूर्ति विसर्जन करने के लिए निकले श्रद्धालु भगवान की जय जयकार के साथ झूमते नजर आए.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

ये भी पढ़ेंः CM नीतीश ने पटना ZOO मे नवनिर्मित इन्क्लोजरों और वाई फाई सेवा का किया लोकार्पण

'सादगी के साथ मनाया गणेश उत्सव'
श्रद्धालु प्रतिमा सिंह ने कहा कि कोरोना के कारण इस बार सादगी के साथ उन लोगों ने गणेश उत्सव मनाया. इस दौरान उन्होंने सेफ्टी का भी काफी ख्याल रखा. भगवान गणेश की जय कारा लगाती बची मोक्षा ने कहा कि उन्होंने भगवान गणेश से मांगा है कि कोरोना जल्दी से हमारे यहां से भाग जाए और अगले साल हम धूमधाम से अपने गणेशा का स्वागत करें.

जानकारी देती महिला
जानकारी देती महिला

'पूरी दुनिया से जल्द भागेगा कोरोना'
वहीं, श्रद्धालु रिंकू चौधरी ने कहा कि डुमरांव पैलेस में स्टूडियो 360 की तरफ से वह काफी सालों से हर साल धूमधाम से गणेश उत्सव मनती आ रही है. अब पूजा के बाद मूर्ति विसर्जन के लिए निकले हुए हैं. उन्होंने कहा कि भगवान गणेश की कृपा रही तो हमारे देश और पूरी दुनिया से कोरोना संकट जल्द ही खत्म होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.