पटना: विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल को लेकर आरजेडी कार्यकर्ता से लेकर नेता काफी उत्साहित है. मंगलवार को मतगणना होने वाली है इसको लेकर भी नेता तैयारी कर रहे हैं. वहीं, बाहुबली विधायक अनंत सिंह के आवास पर मोकामा से आने वाले समर्थकों के लिए रहने खाने की व्यवस्था की गई है. अनंत सिंह के करीबी माने जाने वाले बंटू सिंह ने बताया कि यहां पर 10 हजार से अधिक लोगों की रहने और खाने की व्यवस्था की गई है, जो भी लोग काउंटिंग में आएंगे उनके लिए यहां सब व्यवस्था की गई है.
तेजस्वी बनाएंगे बिहार का भविष्य
बाहुबली नेता अनंत सिंह के समर्थक बंटू सिंह का मानना है कि जो एग्जिट पोल आया है वह बिल्कुल सत्य होने वाला है और हमारे नेता इस बार बहुत ही रिकार्ड मतों से विजयी होने वाले हैं और तेजस्वी यादव इस बार बिहार के मुख्यमंत्री बनने वाले हैं. उन्होंने कहा कि बिहार के लोगों को अब युवा सरकार पर ही भरोसा है. युवा चेहरे से लोगों को ज्यादा उम्मीदें दिख रहीं हैं.
वहीं, एनडीए की तरफ से तेजस्वी यादव पर लगातार जंगलराज को लेकर हमला किया जा रहा है. इसको लेकर उन्होंने कहा कि जिनके राज्य में बेटियों के साथ बलात्कार की घटना हो रहीं हो, वह दूसरे को जंगलराज का ज्ञान दे रहे हैं. पहले वह लोग अपने राज्यों में झांक कर देखें तो बेहतर होगा.
10 तारीख को होगी मतगणना
आपको बता दें कि बिहार विधान सभा चुनाव की मतगणना 10 नवंबर को होने वाली है, लेकिन इससे पहले तमाम एग्जिट पोल में महागठबंधन को भारी जीत दिखाई गई है, ऐसे में कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह का माहौल देखने को मिल रहा है. अब देखने वाली बात होगी कि एग्जिट पोल में जो नतीजे आए हैं मतगणना के बाद परिणाम क्या होते हैं.