पटना (दानापुर): शाहपुर थाना क्षेत्र से सड़क हादसे की घटना सामने आ रही है. जहां दाऊदपुर में ठेला चालक को बोलेरो ने टक्कर मार दी. हादसे में ठेला चालक की मौत हो गई. जबकि ठेला पर सवार उसकी पत्नी और बच्चा घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में घायलों को निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया.
गुस्साए लोगों ने किया सड़क जाम
स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल पर तीन लोगों को हिरासत में लिया, लेकिन पुलिस ने दो लोगों को छोड़ दिया. जिसकी वजह से स्थानीय लोग उग्र हो गए और दानापुर- मनेर रोड को जाम कर दिया.
पढ़ें: वैशाली: तेज रफ्तार ट्रक ने दो बाइक सवार को कुचला, पिता-पुत्र की मौत
प्रदर्शन के दौरान स्थानीय लोगों ने आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की. बताया जा रहा है कि मृतक उमेश राय मनेर के सुअर मरवा गांव का रहने वाला था.