पटना: हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के बयान के बहाने बिहार के बीजेपी नेताओं पर तंज कसा है. हम प्रवक्ता विजय यादव ने कहा कि ये सच है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) परिवारवाद को कभी बढ़ावा नहीं देते हैं. सच में समाजवादी नेता अगर कोई है तो वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हैं और इन बातों को प्रधानमंत्री भी जानते हैं, इसीलिए बिहार के बीजेपी नेताओं को बयान देने से पहले ये बात ध्यान में रखनी चाहिए.
ये भी पढ़ें: पीएम मोदी ने की अपने दोस्त की जमकर तारीफ, कहा- समाजवाद का मतलब नीतीश कुमार
हम प्रवक्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर बिहार बीजेपी के नेता जो बयान दे रहे हैं, वह ठीक नहीं है. प्रधानमंत्री ने नीतीश कुमार को लेकर जो बातें कही हैं, वह सौ फीसदी सच है. नीतीश कुमार ऐसे व्यक्तित्व के नेता हैं, जिन्हें पूरा देश जानता है.
विजय यादव ने कहाकि पिछले विधानसभा चुनाव में कम सीटें मिली थी, तो उन्होंने मुख्यमंत्री बनने से इनकार किया था, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दबाव में आकर ही उन्होंने ये पद स्वीकार किया था. इसलिए बिहार में बीजेपी के नेता जिस तरह से लगातार नीतीश कुमार को लेकर बयान देकर उन्हें अपमानित कर रहे हैं, वह ठीक नहीं है.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को उन नेताओं पर भी कार्रवाई करनी चाहिए, जो एनडीए में रहकर ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बयानबाजी करते हैं. साथ ही उन्होंने बीजेपी नेताओं को नसीहत भी दी और कहा कि अभी भी बिहार बीजेपी के नेताओं को प्रधानमंत्री के चरित्र से सीख लेने की जरूरत है, जो बिहार पर विशेष ध्यान रखते हैं.
ये भी पढ़ें: BJP-JDU के बीच बढ़ते तनाव के बीच PM मोदी का सीजफायर, 'नीतीश कुमार समाजवादी.. लालू परिवारवादी'
ये भी पढ़ें: 'समाजवादी चोला पहनकर क्या समाजवादी हो जाइएगा', जातीय जनगणना को लेकर CM नीतीश पर तेजस्वी का तंज
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP