पटना: हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा लगातार लोक जनशक्ति पार्टी पर तंज कसते रहा है. इस बार हम पार्टी के प्रवक्ता दानिश रिजवान ने लोजपा सुप्रीमो चिराग पासवान के नेतृत्व पर सवाल खड़ा कर दिया है. उन्होंने कहा कि लोक जनशक्ति पार्टी के अधिकांश कार्यकर्ता चिराग पासवान के नेतृत्व को स्वीकार नहीं करते हैं. इसी कारण लोजपा में भगदड़ मचा हुआ है.
निश्चित तौर पर चिराग को अपने चाचा पशुपति पारस को लोक जनशक्ति पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष घोषित कर देना चाहिए. उन्होंने कहा कि जिस पार्टी को स्वर्गीय रामविलास पासवान ने अपने खून पसीने से सींचा है, आज चिराग पासवान उस पार्टी को बर्बाद कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें: नीतीश कैबिनेट की बैठक में 48 एजेंडों पर लगी मुहर
कई कार्यकर्ताओं ने ग्रहण की सदस्यता
बता दें कि आज भी लोक जनशक्ति पार्टी के कई कार्यकर्ताओं ने भजपा की सदस्यता ग्रहण किया है. वहीं लगातार यह सिलसिला चल रहा है. इसी को लेकर हम प्रवक्ता ने लोजपा सुप्रीमो पर तंज कसा है.
ये भी पढ़ें: बिहार में हैंडलूम और हैंडीक्राफ्ट को देंगे बढ़ावा, लोकल उद्योग को बनाएंगे वोकल- शाहनवाज हुसैन
बहुत जल्द दिखेंगे अन्य पार्टियों के साथ
दानिश रिजवान ने कहा कि अगर चिराग पासवान लोजपा नेताओं के बात को नहीं समझेंगे तो निश्चित तौर पर बड़ी संख्या में उनके सांसद भी बहुत जल्द अन्य पार्टियों के साथ दिखेंगे.
जिस जनशक्ति पार्टी को जन-जन के नेता स्वर्गीय रामविलास पासवान ने अपने खून पसीने से सींचा है, उसकी बर्बादी देखकर बड़ा दुख हो रहा है. मेरा चिराग पासवान को मुफ्त में सलाह है कि अगर वह चाहते हैं कि रामविलास पासवान जी का सपनों का लोजपा बचा रहे तो अविलम्ब पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष से इस्तीफा दें. - दानिश रिजवान, प्रवक्ता, हम पार्टी