पटना: कोरोना मरीजों के इलाज के लिए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अपने सरकारी आवास को कोविड केयर सेंटर बना दिया है. इस पर राज्यभर में सियासत शुरू है. सत्ता पक्ष की ओर से लगातार तंज कसा जा रहा है. वहीं, हम पार्टी ने भी तेजस्वी यादव के इस कदम पर सवाल खड़े किए हैं.
ये भी पढ़ें- तेजस्वी यादव ने अपने सरकारी आवास को कोविड केयर सेंटर में बदला, मिलेगी मुफ्त सेवा
आइसोलेशन सेंटर को लेकर हम प्रमुख जीतन राम मांझी ने ट्वीट कर तेजस्वी यादव पर निशाना साधा है. वहीं, पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता दानिश रिजवान ने कहा कि तेजस्वी यादव ने आइसोलेशन सेंटर की शुरुआत की है. हम इसका स्वागत करते हैं. लेकिन देश में अभी डॉक्टरों की कमी है, इसलिए तेजस्वी यादव के परिवार में डॉक्टर हैं. उन्हें भी लोगों की सेवा करने के लिए आगे आना चाहिए.
ये भी पढ़ें- तेजस्वी यादव के सरकारी आवास पर बना कोविड सेंटर, सरकार से मांगी परमिशन
इसके अलावा दानिश रिजवान ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष को सरकारी आवास रहने के लिए दिया गया है. अगर वो वहां पर आइसोलेशन सेंटर खोल रहे हैं तो यह नियमों का उल्लंघन है. भवन निर्माण विभाग को संज्ञान लेकर कार्रवाई करनी चाहिए.
पूर्व मंत्री ने भी कसा तंज
सरकारी आवास को कोविड सेंटर बनाए जाने के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर पूर्व मंत्री नीरज कुमार ने भी जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि सरकारी आवास में पार्टी का कोविड केयर सेंटर खोलना आंखों में धूल झोंकना है. आपकी मंशा साफ नहीं है.