पटना: 8 दिसंबर को भारत बंद के समर्थन में बिहार की सभी विपक्षी पार्टियां मैदान में उतर चुकी हैं. राष्ट्रीय जनता दल, कांग्रेस, वामदल सहित राष्ट्रीय लोक समता पार्टी भी भारत बंद का समर्थन कर रही हैं. इसे लेकर हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रवक्ता विजय यादव ने तंज कसते हुए कहा कि बिहार के किसान खुशहाल है उन्हें कृषि विधेयक पर कोई एतराज नहीं है. निश्चित तौर पर बिहार के किसान इस भारत बंद का समर्थन नहीं करेंगे.
'विपक्ष के लोग कुछ भी कर ले लेकिन बिहार के किसान को वह बरगला नहीं सकते हैं, क्योंकि बिहार में किसानों को सरकारी योजनाओं का काफी लाभ मिल रहा है. बिहार में किसान खुशहाल है'- विजय कुमार, हम प्रवक्ता
बिहार में किसान ने विपक्षी पार्टियों हाल के विधानसभा चुनाव में किसानों ने एक मुश्त होकर एनडीए के पक्ष में वोट देकर बता दिया कि वो वर्तमान राज्य सरकार से नाराज नहीं हैं. विजय यादव ने कहा कि निश्चित तौर पर बिहार में भारत बंद पूरी तरह से फ्लॉप होगा. साथ ही उन्होंने कहा कि किसान की मांग को लेकर लगातार केंद्र सरकार उनसे वार्ता कर रही है और हमें उम्मीद है कि बहुत जल्द ही केंद्र सरकार उनकी मांग पर विचार कर कोई न कोई हल जरूर ढूंढ लेगी.