ETV Bharat / state

तेजप्रताप के आपत्तिजनक बयान पर हम की प्रतिक्रिया: 'निक्कमों को बेदखल करें लालू'

पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के विवादित टिप्पणी के बाद शुरू हुआ बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है. तेजप्रताप के पलटवार के बाद अब हम नेता दानिश रिजवान ने प्रतिक्रिया देते हुए लालू यादव को घर से बाहर निकालने की मांग की.

पटना
पटना
author img

By

Published : Jan 9, 2021, 12:59 PM IST

पटना: बिहार में शीतलहर के कारण कड़ाके की ठंड पड़ रही है. लेकिन पटना के राजनीतिक गलियारों में हुए बयानबाजी ने तापमान बढ़ा दिया है. खासकर हालिया दिनों में तेजप्रताप और जीतन राम मांझी के बीच हुए निजी बयानबाजी ने एक बार फिर से माहौल गर्मा दिया है. मांझी के 'हनीमून' वाले बयान पर तेजप्रताप ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि मांझी जी घर में क्या-क्या करते हैं, उसकी पोल अब मैं भी खोलूंगा. अब तेजप्रताप के बयान पर फिर से हम नेता ने प्रतिक्रिया दी है.

हम प्रार्टी के प्रवक्ता दानिश रिजवान ने तेजप्रताप पर पलटवार करते हुए कहा कि, 'किन गंदी हरकतों के कारण ऐष्वर्या जैसी सुशील बहु को घर से निकली, और किस कारण से दिल्ली के फार्म हाउस में तेज प्रताप की पिटाई हुई थी. यह सब जानते हैं. बेटों के इन्हीं हरकतों के कारण लालू परिवार की बदनामी हो रही है. इसलिए लालू जी इन्हें परिवार से बेदखल करें'.

देखें रिपोर्ट

किसने क्या कहा-?
दो दिन पहले हम प्रमुख जीतन राम मांझी ने नेता प्रतिपक्ष तेजेस्वी प्रसाद यादव के बाहर रहने के सवाल पर कहा था कि हनीमून मनाने गए हैं. इसके बाद तेजेस्वी के बड़े भाई तेज प्रताप ने कल ही मांझी पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा था कि, 'मांझी जी क्या-क्या करते हैं. कमरे में अब मैं भी उसकी पोल खोलूंगा. मांझी जी का आवास मेरे बगल में ही है. और वो अपने आवास में क्या-क्या करते हैं मुझे सब पता है. सबके सामने मैं उनकी सच्चाई रखूंगा'.

पटना: बिहार में शीतलहर के कारण कड़ाके की ठंड पड़ रही है. लेकिन पटना के राजनीतिक गलियारों में हुए बयानबाजी ने तापमान बढ़ा दिया है. खासकर हालिया दिनों में तेजप्रताप और जीतन राम मांझी के बीच हुए निजी बयानबाजी ने एक बार फिर से माहौल गर्मा दिया है. मांझी के 'हनीमून' वाले बयान पर तेजप्रताप ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि मांझी जी घर में क्या-क्या करते हैं, उसकी पोल अब मैं भी खोलूंगा. अब तेजप्रताप के बयान पर फिर से हम नेता ने प्रतिक्रिया दी है.

हम प्रार्टी के प्रवक्ता दानिश रिजवान ने तेजप्रताप पर पलटवार करते हुए कहा कि, 'किन गंदी हरकतों के कारण ऐष्वर्या जैसी सुशील बहु को घर से निकली, और किस कारण से दिल्ली के फार्म हाउस में तेज प्रताप की पिटाई हुई थी. यह सब जानते हैं. बेटों के इन्हीं हरकतों के कारण लालू परिवार की बदनामी हो रही है. इसलिए लालू जी इन्हें परिवार से बेदखल करें'.

देखें रिपोर्ट

किसने क्या कहा-?
दो दिन पहले हम प्रमुख जीतन राम मांझी ने नेता प्रतिपक्ष तेजेस्वी प्रसाद यादव के बाहर रहने के सवाल पर कहा था कि हनीमून मनाने गए हैं. इसके बाद तेजेस्वी के बड़े भाई तेज प्रताप ने कल ही मांझी पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा था कि, 'मांझी जी क्या-क्या करते हैं. कमरे में अब मैं भी उसकी पोल खोलूंगा. मांझी जी का आवास मेरे बगल में ही है. और वो अपने आवास में क्या-क्या करते हैं मुझे सब पता है. सबके सामने मैं उनकी सच्चाई रखूंगा'.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.