पटना: हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के कार्यालय में 30 अगस्त को होने वाली कोर कमेटी की बैठक टल गई है. ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाया था कि पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी एनडीए में जाने की घोषणा भी कर सकते हैं. वहीं हम प्रदेश प्रवक्ता अमरेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि रविवार को हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के नेताओं की बैठक नहीं होगी. इसके बदले 3 सितंबर को पार्टी कार्यालय में यह बैठक संपन्न होगी.
कारणवंश टली हम की बैठक
बता दें कि हाल ही में जीतन राम मांझी की मुलाकात मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से हुई थी. उसके बाद माझी ने खुद बताया था कि 2 या 3 दिन में हम घोषणा कर देंगे कि हम किसके साथ इस बार बिहार चुनाव में गठबंधन करेंगे. ऐसा माना जा रहा था कि रविवार की बैठक में माझी घोषणा करने वा्ले थे, लेकिन तत्काल हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा की बैठक अब 3 सितंबर को होगी. सूत्रों के अनुसार जानकारी मिली है कि सीट शेयरिंग को लेकर एनडीए में अभी तक माझी की बात नहीं बन पाई है.
3 सितंबर को होगी कोर कमेटी की बैठक
हम प्रवक्ता अमरेंद्र त्रिपाठी ने कहा कि जनता दल यूनाइटेड से हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा को सीट शेयरिंग के लिए किसी भी तरह का खींचतान नहीं चल रहा है. हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी क्षेत्र में कुछ काम में लगे हुए हैं. निश्चित तौर पर वह पटना वापस आएंगे और उसके बाद 3 सितंबर को पार्टी की कोर कमेटी की बैठक होगी.