पटना: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के अधिकारियों को बांस से पीटने वाले बयान को लेकर बिहार की सियासत एक बार फिर से गर्म हो गई है. विपक्ष गिरिराज सिंह के बयान पर तो सवाल उठा ही रहा है, अब उनके सहयोगी दल भी सवाल उठाने लगे हैं. हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता ने कहा है कि गिरिराज सिंह खबरों में बने रहने के लिए इस तरह के बयान देते रहते हैं.
हम प्रवक्ता विजय यादव ने कहा कि ऐसे बयानों से उन्हें बचना चाहिए. लेकिन वो कुछ ना कुछ बोलते रहते हैं. गिरिराज द्वारा अधिकारियों को पीटे जाने वाला बयान सही नहीं है. यदि कोई अधिकारी काम नहीं कर रहा है, तो उन्हें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से शिकायत करनी चाहिए. लेकिन वह ऐसा नहीं करते हैं. हमेशा खबरों की सुर्खियों में बने रहने के लिए इस तरह से बयान देते रहते हैं.
ये भी पढ़ें: गिरिराज के बयान पर RJD हमलावर, कहा- पल्ला झाड़ने से नहीं चलेगा काम, CM नीतीश को देना होगा जवाब
गिरिराज सिंह का यह बयान उनका व्यक्तिगत बयान हो सकता है. पार्टी का इस तरह का बयान नहीं हो सकता. गिरिराज सिंह इस तरह से बोल कर अपने मंत्री पद की गरिमा को भी धूमिल कर रहे हैं: विजय यादव, हम प्रवक्ता
पढ़ें: गिरिराज सिंह के बयान पर नीतीश ने तोड़ी चुप्पी, जानें क्या कहा
मंत्री पद पर रहकर इस तरह का बयान देना कितना उचित है .इस सवाल के जवाब में हम प्रवक्ता ने गिरिराज सिंह पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कुछ मंत्रियों का दिमाग घसक जाने की वजह से इस तरह का बयान बाजी करते हैं.
ये भी पढ़ें: गिरिराज के 'बांस से मारो..' पर बोले नीतीश- पिटाई शब्द कहीं से उचित है क्या? उन्हीं से पूछ लीजिए
बता दें कि गिरिराज सिंह के बयान को लेकर भले ही सीएम नीतीश कुमार पल्ला झाड़ लिए हों. लेकिन विपक्ष जिस तरह से सवाल उठा रहा है. अब सहयोगी दल भी गिरिराज सिंह पर कटाक्ष करने में लग गए हैं.