पटना:बिहार में दारोगा के 1275 पदों पर निकली वैकेंसी की परीक्षा रविवार को प्रदेश के विभिन्न जिलों के सैकड़ों परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जा रही है. बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग यानी बीपीएसएससी ने इसको लेकर 6.61 लाख अभ्यर्थियों का एडमिट कार्ड जारी किया है. ऐसे में अंतिम में किन विषयों पर ध्यान देना चाहिए और क्या रिवाजइज कर लेना चाहिए. इन सब के बारे में प्रख्यात शिक्षाविद् गुरु रहमान ने विस्तारपूर्वक जानकारी दी है.
"अंतिम समय में जितने भी अभ्यर्थी हैं, वह अब कुछ नया नहीं पढ़ें. जितने टॉपिक को उन लोगों ने पढ़कर रखा है उसे रिवाइज करें. परीक्षा केंद्र पर जाते हैं या जाने से पहले बेहतर होगा की करंट अफेयर्स का ही अधिक से अधिक रिवीजन करें." - गुरु रहमान, शिक्षाविद्
'दलालों से बचें अभ्यर्थी' : गुरु रहमान ने कहा कि अभी के समय दलाल सभी काफी एक्टिव हो जाते हैं कि हम आपकी नौकरी लगा देंगे. अभ्यर्थियों को इन दलालों से बचने की जरूरत है. ठंड का मौसम है तो सेंटर पर बाइक से जाने की कोशिश ना करें और जिस शहर में सेंटर है. वहां कोशिश करें कि एक दिन पहले ही पहुंच जाएं. परीक्षा केंद्र पर भी परीक्षा शुरू होने के डेढ़ से 2 घंटे पहले पहुंचने का प्रयास करें. परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड और जिन सामानों को लेकर के आने के लिए निर्देशित किया गया है उनको लेकर ही अभ्यर्थी पहुंचे.
ओएमआर शीट सावधानी पूर्वक भरें : गुरु रहमान ने बताया कि ओएमआर शीट को भरने में अभ्यर्थी बेहद सावधानी बरतें और एक बार जरूर मिलान कर लें. सवालों का गोला भरने से भी अधिक जरूरी है कि अपने रोल नंबर नाम का गोला ओएमआर शीट में सतर्कता पूर्वक भरें. आप कितना भी अच्छा परीक्षा दे लें, लेकिन ओएमआर शीट में यदि कोई गलती है तो वह शून्य हो जाती है. ओएमआर शीट में नाखून का प्रयोग नहीं करें, कोई व्हाइटनर का प्रयोग नहीं करें. क्योंकि इससे रिजल्ट आपकी रद्द हो सकती है.
आसान सवाल पहले बनाएं : गुरु रहमान ने कहा कि सवालों को हल करते समय जो आसानी से बन रहा है, उसी का पहला गोल भरें. उसके बाद जिसमें समय लग रहा है, उसको भरें. जिन सवालों को हल करने में समय लग रहा है, उसे बाद में बनाएं. 10 गलती पर एक नेगेटिव मार्किंग हैं. इसलिए अधिक सवाल छोड़ने की जरूरत नहीं है और यदि नहीं आ रहा है तो ऑप्शन 'बी' और 'सी' में से तुक्का भी लगा दें.
'परीक्षा में गड़बड़ी अभ्यर्थी नहीं करेंगे बर्दाश्त': गुरु रहमान ने कहा कि वह आयोग के अध्यक्ष केएस द्विवेदी से अनुरोध करेंगे कि अगर बिहार अवर लोक सेवा आयोग के किसी भी परीक्षा पर उंगली उठती है, तो उसका एकमात्र कारण यही होता है, कि परीक्षा के बाद आप अभ्यर्थियों को प्रश्न पत्र ले जाने की अनुमति नहीं देते हैं. प्रश्नपत्र छात्रों के खुद की संपत्ति होती है. यानी कार्बन कॉपी उसे भी छात्रों को नहीं दिया जाता है. आयोग द्वारा आंसर की को जारी भी नहीं किया जाता है. अब अगर कोई भी गलती होती है, तो छात्र बर्दाश्त नहीं करेंगे आंदोलन ही एकमात्र उपाय बच जाएगा.
बीपीएससी से सीख ले बीएसएससी : गुरु रहमान ने कहा कि बीपीएससी ने जिस प्रकार परीक्षा में सुधार की है. उसको लेकर यदि अवर सेवा आयोग सीख नहीं लेता है और परीक्षा में गड़बड़ी के संकेत मिलते हैं, तो यह बिहार के लिए दुर्भाग्य होगा और अभ्यर्थी से बर्दाश्त नहीं करेंगे. बिहार दरोगा भर्ती परीक्षा का आयोजन 17 दिसंबर यानी कल को दो शिफ्ट में किया जा रहा है.
आधे घंटे पहले बंद हो जाएंगे केंद्र के गेट : पहली शिफ्ट सुबह 10:00 से 12:00 तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2:30 से 4:30 तक होगी. अभ्यर्थियों को परीक्षा शुरू होने से डेढ़ घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना है और परीक्षा शुरू होने से आधे घंटे पहले ही गेट बंद कर दिए जाएंगे. गेट बंद होने के बाद एंट्री नहीं मिलेगी.
ये भी पढ़ें :
बिहार दारोगा परीक्षा के अभ्यर्थी आज से डाउनलोड कर सकते हैं एडमिट कार्ड, जाने सारी प्रक्रिया
बड़ी दिलचस्प है रहमान से गुरु रहमान बनने की कहानी, डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम ने दिया था 'गुरु' का तमगा