पटना: दिवाली के मौके पर सभी हिन्दू सनातन धर्म अपने-अपने घरों में पूजन के बाद घी के दीये घर के बाहर जलाकर खुशिया मानते हैं. ठीक उसी प्रकार सिक्ख धर्म के लोग भी गुरु घर में जाकर घी के दीये जलाकर पूजा करते हैं, साथ ही गुरु दरबार को सजाते हैं.
दशमेश पिता श्री गुरुगोविंद सिंह जी महाराज की जन्मस्थली तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब गुरुद्वारा को रंग-बिरंगी लाइट से दुल्हन की तरह सजाया गया है. जहां दीपावली के मौके पर सिक्ख श्रद्धालुओं ने घी के दीये जलाकर गुरु दरबार को रोशन किया.
गौरतलब है कि सिक्ख धर्म के 6ठे गुरु हरगोविंद सिंह जी महाराज के साथ 52 राजाओं को दीपावली के दिन ही आजादी जहांगीर के कैदखाने से मिली थी. उसी खुशी में देश के सभी गुरुद्वारों में सिक्ख समाज घी के दीये जलाकर जश्न मनाया गया था. उस समय से लेकर आजतक देश के सभी गुरुद्वारा में दीपमाला का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है.
- रंग-बिरंगी लाइट से दुल्हन की तरह सजा गुरु दरबार
- श्रद्धालुओं ने दीये जलाकर मनाया जश्न
- गुरु से मांगा देश दुनिया में हो अमन-शांति