- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
पटना: होली का त्योहार आने वाला है, ऐसे में भोजपुरी होली सॉन्ग की बहार आ गई है. भोजपुरी के सुपरस्टार और सिंगर गुंजन सिंह ने भी अपना धमाकेदार होली सॉन्ग रिलीज कर दिया है. गुंजन का न्यू सॉन्ग ढोढ़ी जिन्दाबाद (Song Dhodhi Jindabad) फैंस को काफी पसंद आ रहा है. होली के मौके पर फैंस गुंजन के सॉन्ग का खास तौर पर इंतजार करते हैं. सिंगर भी अपने सॉन्ग को कुछ इस तरह गाते हैं कि ऑडियन्स उस पर थिरकने को मजबूर हो जाते हैं. होली के जश्न में सॉन्ग चार चांद लगाने के लिए पूरी तरह तैयार है.
रिलीज के साथ सॉन्ग हुआ वायरल: रिलीज होने के साथ ही इस सॉन्ग ने इंटरनेट पर धमाका मचा दिया है. इस सॉन्ग को 28 फरवरी को यूट्यूब पर रिलीज किया गया है उसके बाद से इस फैंस इस पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं. अब तक इसे 9 लाख से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. वहीं इस सॉन्ग को टी-सीरीज हमार भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है. सॉन्ग में गुंजन और भोजपुरी एक्ट्रेस की जोड़ी कहर ढ़ा रही है. फैंस दोनों की केमेस्ट्री को काफी पसंद कर रहे हैं.
अंतरा सिंह प्रियंका की आवाज ने बिखेरा जलवा: फैंस गुंजन के इस सॉन्ग को लगातार सर्च कर रहे हैं और उस पर लाइक और कमेंट की बौछार जारी है. गुंजन ने ‘ढोड़ी जिन्दाबाद’ सॉन्ग को भोजपुरी सिंगर अंतरा सिंह प्रियंका के साथ गाया है. इस गाने में दोनों की आवाज का जादू फैंस पर पूरी तरह चा गया है. वहीं इस सॉन्ग का म्यूजिक रवि राज देवा ने तैयार किया है और इसके लिरिक्स अर्जुन शर्मा ने लिखे हैं. उम्मीद की जा रही है कि पैंस सॉन्ग को अपनी होली पार्टी के प्ले लिस्ट में जरूर टॉप पर रखेंगे.