पटनाः शराबबंदी को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar)ने काफी सख्त निर्देश दिए हैं. बिहार पुलिस राज्य के विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर रही है. वहीं रेल पुलिस द्वारा भी लगातार ट्रेनों में छापेमारी (GRP Raids In Trains) मुहिम चलाई जा रही है. सीएम के आदेश के बाद जीआरपी पुलिस प्रशासन (GRP Active regarding prohibition law) पूरी तरह से सख्त है. आने जाने वाले रेल यात्रियों पर विशेष नजर बनाए हुए है.
ये भी पढ़ें : जिस शराबबंदी के कारण नीतीश कुमार को मिली थी वाहवाही, अब उसी मॉडल पर उठने लगे गंभीर सवाल
दरअसल पटना जंक्शन से रोजाना अंग्रेजी शराब बरामद की जा रही है. हाल के दिनों की अगर बात करें तो पटना जंक्शन से 800 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की गई है. यही वजह है कि पिछले कई दिनों से पटना जंक्शन पर दिल्ली से आने वाली और झारखंड जाने वाली ट्रेनों में छापेमारी हो रही है.
शराबबंदी कानून का सख्ती से पालन कराने को लेकर के पटना जंक्शन जीआरपी थाना प्रभारी रंजीत कुमार ने बताया कि पटना जंक्शन पर आने वाली तमाम ट्रेनों में लगातार छापेमारी की जा रही है. छापेमारी का परिणाम है कि लगातार शराब पकड़े जा रहे हैं. रंजीत कुमार ने बताया कि ट्रेनों में सादे वर्दी में पुलिस को लगाया जाता है जो कि शराब पकड़ते हैं और लगातार एक मुहिम चला कर मुख्यमंत्री के आदेश का शत-प्रतिशत पालन कराया जा रहा है.
शराब माफिया ट्रेनों के शौचालय में या सीट के नीचे शराब रखकर छोड़ देते हैं. जब पुलिस प्रशासन की नजर पड़ती हो तो शराब बरामद कर ली जाती है, अन्यथा शराब माफिया उसे लेकर शहर में उतर जाते हैं. लेकिन इन सारी गतिविधियों पर जीआरपी कड़ी नजर बनाए हुए है. जिस तरह से रात और दिन अलग अलग टीम बनाकर जीआरपी ट्रेनों में और प्लेटफार्म पर गश्त कर रही है, ऐसे में शराब माफियाओं की खैर नहीं है.
ये भी पढ़ें : जान पर भारी 'जाम'! बिहार में नहीं थम रहा जहरीली शराब से मौतों का सिलसिला
कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि शराब माफिया ट्रेनों के जरिए बाहर प्रदेशों से शराब लाने में नहीं चूकते हैं. शराब माफियाओं पर नकेल कसने के लिए जीआरपी पूरी तरह से अलर्ट है. यहां तक कि हर एक रेल यात्रियों पर भी जीआरपी नजर बनाए हुई है. जिसका नतीजा है कि रोजाना शराब पकड़ी जा रही है. इस मुहिम को पूरी तरह से तेज किया गया है जिससे कि शराब माफियाओं पर नकेल कसा जा सके.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP