पटना: जिले से एक बड़ी खबर आ रही है. बारात के लिए निकल रहे एक दूल्हे को अपराधियों ने गोली मार दी. इससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गई.
मामला जिले के सालिमपुर थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव का है. बताया जा रहा है कि इस गांव के निवासी निरंजन कुमार की बारात निकल रही थी. इस दौरान पुरानी रंजिश को लेकर अपराधियों ने उसे गोली मार दी. इससे घटनास्थल पर उसकी मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी.
जांच में जुटी पुलिस
सूचना मिलते ही मौके पुलिस पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई. वहीं, इस घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल हो गया. लोगों ने बताया कि निरंजन का अपने चाचा के साथ रंजिश चल रहा था. आशंका है कि इसी को लेकर घटना को अंजाम दिया गया है. पुलिस हर पहलु पर जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें: पटना में मौत पर बवाल, लोगों ने कई गाड़ियों को फूंका, पुलिस ने की हवाई फायरिंग
बता दें कि सैदपुर गांव से निरंजन की बारात बिहार शरीफ जाने वाली थी. नालंदा मुख्यालय स्थित बिहारशरीफ के मणीराम के अखाड़ा में शादी संपन्न होने की बात बताई जा रही है लेकिन उससे पहले ही दूल्हे को अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी. निरंजन कुमार की शादी शेखपुरा के रहने वाली संगीता कुमारी से होने वाली थी.