पटना: जिले के बाढ़ में ग्वासा शेखपुरा गांव निवासी सिकंदर कुमार की परिजनों ने 28 मई को शादी तय की थी. शादी का तय होना सिकंदर को इतना नागवार गुजरा कि 17 मई को अचानक घर से फरार हो गया.
ये भी पढ़ें- पटना जंक्शन पर कोरोना जांच करने वाली नर्सों को नहीं मिला वेतन, काम होगा बंद
दूल्हे की तलाश जारी
परिजन उसकी खोजबीन में जुट गए हैं और जगह-जगह उसके नाम का लापता होने का पर्चा साट रहे हैं. बाढ़ स्टेशन पर भी कई जगह पर पर्चा सटा हुआ दिखा. परिवार वाले लड़की वालों को क्या जवाब देंगे, इसी सोच में हैं.
परिवार वाले बेहद परेशान
वहीं, दूसरी तरफ सिकंदर के परिवार वाले बेहद परेशान हैं और लगातार इलाके में खोजबीन जारी रखे हुए हैं. परिवार के सदस्य लगातार हर स्टेशन पर घूम-घूमकर सिकंदर को खोजने का काम कर रहा है. सिकंदर के भाई ने बताया कि दो-तीन दिन पूर्व बाढ़ स्टेशन पर देखा गया था, लेकिन वह कहां निकल गया इसका कोई अता पता नहीं है.
ये भी पढ़ें- बिहार में ब्लैक फंगस महामारी घोषित, कोरोना मरीजों की तरह रखा जाएगा रिकॉर्ड
शादी के पहले होने वाले सारे कार्यक्रम हो चुके हैं. ऐसी परिस्थिति में परिवार वालों की परेशानी बढ़ गई है. यदि सिकंदर घर वापस नहीं लौटा, तो शादी की तिथि भी बदल जाएगी और शादी के दिन बारात भी नहीं जा पाएगी. वहीं, गांव के कुछ लोग मनपसंद शादी नहीं होने के चलते भागने की बात दबी जुबान से कह रहे है.