मसौढ़ी: बिहार के सरकारी स्कूलों में मीड-डे मील के नाम पर जमकर भ्रष्टाचार हो रहा है. इसक एक नमूना सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. दरअसल, पटना से सटे मसौढ़ी प्रखंड के एक सरकारी स्कूल में अनाज चोरी का वीडियो (Masaurhi Viral Video) सामने आया है. मामला प्रखंड के चाणनपुर के माध्यमिक विद्यालय चपौर का है. वीडियो में दो युवक स्कूल के अंदर बाइक पर दिखते हैं. कुछ देर बाद एक अनाज का एक बोरा स्कूल के अंदर लाया जाता है. इसके बाद बाइक सवार युवक अनाज को लेकर वहां से निकल जाते है.
यह भी पढ़ें: बेतिया में चोर की पेड़ से बांधकर ग्रामीणों ने की पिटाई, VIDEO वायरल
वीडियो में स्कूल के शिक्षक आ रहा नजर: अनाज चोरी के इस वायरल वीडियो में उक्त स्कूल का एक शिक्षक भी नजर आ रहा है. ऐसे में अनाज की चोरी में शिक्षकों की संलिप्तता भी समाने आई है. इस पूरे घटनाक्रम को स्थानीय लोगों ने मोबाइल कैमरे से रिकार्ड कर लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इस मामले में अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. जिसको लेकर लोग सवाल उठा रहे हैं.
यह भी पढ़ें: दरभंगा में शख्स से दरिंदगी, हाथ पैर बांध शरीर की कई हड्डियां तोड़ी, पेशाब पिलाई
मामले में कार्रवाई करने का मिला आश्वासन: इस मामले ने अब तूल पकड़ लिया है. स्थानीय ग्रामीण दोषी शिक्षकों पर कार्रवाई की मांग कर (Grain Theft From Government School Masaurhi) रहे हैं. वहीं जब इस मामले पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नवल किशोर सिंह से बात की तो उन्होंने कहा कि मामला संज्ञान में नहीं आया था. इसकी जल्द ही जांच कर उक्त शिक्षक पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
"यह वीडियो अभी संज्ञान में आया है.जैसा कि लगता है कि मोटरसाइकिल पर कुछ सामान लादकर भेजा जा रहा है. हम तुरंत जांच के लिए अधिकारी भेज रहे है. जांच में दोषी पाए जाने के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी" -नवल किशोर सिंह, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, मसौढ़ी