ETV Bharat / state

Patna News : पैर फिसलने से नीचे गिरे राज्यपाल विश्वनाथ आर्लेकर, अफसरों के फूले हाथ-पांव

राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर का पैर फिसल गया जिससे वो कार्यक्रम के दौरान गिर पड़े. इस वाकये के दौरान मौके पर हड़कंप की स्थिति बन गई. सीएम नीतीश से लेकर सभी मंत्री वहां मौजूद थे. राज्यपाल एक राजकीय समारोह में आए हुए थे.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 29, 2023, 12:35 PM IST

Updated : Jun 29, 2023, 12:52 PM IST

राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर का फिसला पैर

पटना : बिहार के राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर एक राजकीय कार्यक्रम के दौरान गिर गए. रेड कार्पेट पर जैसे ही उनकी एंट्री होती है उनका पैर फिसल जाता है और वो पूरी तरह से नीचे गिर जाते हैं. उनके नीचे गिरते ही वहां मौजूद अफसरों में हड़कंप मच जाता है. हालांकि, उनके सुरक्षा गार्ड्स ने उन्हें तुरंत ही उठाया, जहां से वो कार्यक्रम की तरफ आगे बढ़े. कार्यक्रम का आयोजन पटना के गांधी मैदान स्थित श्री कृष्णा मेमोरियल हॉल में आयोजित किया गया था.

ये भी पढ़ें- Bakrid 2023 : राज्यपाल विश्वनाथ आर्लेकर और CM नीतीश ने दी ईद उल अजहा की बधाई

कार्यक्रम में फिसलकर नीचे गिरे राज्यपाल : बता दें कि आज स्वर्गीय मुंगेरीलाल की पुण्यतिथि मनाई जा रही है. इस राजकीय कार्यक्रम में पुष्पांजलि देने के लिए बिहार के राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत उनके मंत्रिमंडल के कई मंत्री भी आए हुए थे. जैसे ही राज्यपाल का कारकेड कार्यक्रम स्थल पर पहुंचता है, अफसर अगुवानी करते हए उन्हें लेकर कार्यक्रम की ओर जाने लगते हैं, इसी दौरान उनका पैर फिसल जाता है और वो जमीन पर गिर पड़ते हैं.

अफसरों के फूले हाथ-पांव : कार्यक्रम में राज्यपाल के जमीन पर गिरते ही सभी अफसरों में हड़कंप मच गया. अच्छी बात ये रही कि उन्हें कोई चोट नहीं आई. राज्यपाल तुरंत ही खड़े भी हो गए उनकी सुरक्षा में तैनात कर्मचारियों ने उन्हें उठाकर कुर्सी पर बैठाया. थोड़ी देर बात राज्यपाल विश्वनाथ आर्लेकर ने मंच पर पहुंचकर मुंगेर लाल के फोटो पर पुष्पांजलि अर्पित की. सीएम नीतीश भी कार्यक्रम स्थल पर मौजूद थे. जब तक राज्यपाल अपने राजभवन नहीं चले गए अफसरों की सांसें फूली रहीं. ये पूरा घटना क्रम मीडिया के कैमरे में रिकॉर्ड हो गया.

राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर का फिसला पैर

पटना : बिहार के राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर एक राजकीय कार्यक्रम के दौरान गिर गए. रेड कार्पेट पर जैसे ही उनकी एंट्री होती है उनका पैर फिसल जाता है और वो पूरी तरह से नीचे गिर जाते हैं. उनके नीचे गिरते ही वहां मौजूद अफसरों में हड़कंप मच जाता है. हालांकि, उनके सुरक्षा गार्ड्स ने उन्हें तुरंत ही उठाया, जहां से वो कार्यक्रम की तरफ आगे बढ़े. कार्यक्रम का आयोजन पटना के गांधी मैदान स्थित श्री कृष्णा मेमोरियल हॉल में आयोजित किया गया था.

ये भी पढ़ें- Bakrid 2023 : राज्यपाल विश्वनाथ आर्लेकर और CM नीतीश ने दी ईद उल अजहा की बधाई

कार्यक्रम में फिसलकर नीचे गिरे राज्यपाल : बता दें कि आज स्वर्गीय मुंगेरीलाल की पुण्यतिथि मनाई जा रही है. इस राजकीय कार्यक्रम में पुष्पांजलि देने के लिए बिहार के राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत उनके मंत्रिमंडल के कई मंत्री भी आए हुए थे. जैसे ही राज्यपाल का कारकेड कार्यक्रम स्थल पर पहुंचता है, अफसर अगुवानी करते हए उन्हें लेकर कार्यक्रम की ओर जाने लगते हैं, इसी दौरान उनका पैर फिसल जाता है और वो जमीन पर गिर पड़ते हैं.

अफसरों के फूले हाथ-पांव : कार्यक्रम में राज्यपाल के जमीन पर गिरते ही सभी अफसरों में हड़कंप मच गया. अच्छी बात ये रही कि उन्हें कोई चोट नहीं आई. राज्यपाल तुरंत ही खड़े भी हो गए उनकी सुरक्षा में तैनात कर्मचारियों ने उन्हें उठाकर कुर्सी पर बैठाया. थोड़ी देर बात राज्यपाल विश्वनाथ आर्लेकर ने मंच पर पहुंचकर मुंगेर लाल के फोटो पर पुष्पांजलि अर्पित की. सीएम नीतीश भी कार्यक्रम स्थल पर मौजूद थे. जब तक राज्यपाल अपने राजभवन नहीं चले गए अफसरों की सांसें फूली रहीं. ये पूरा घटना क्रम मीडिया के कैमरे में रिकॉर्ड हो गया.

Last Updated : Jun 29, 2023, 12:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.