पटना: लॉकडाउन को लेकर केंद्र सरकार द्वारा जारी एडवाइजरी के अनुसार शॉपिंग मॉल, ब्रांडेड शॉप को छोड़कर सभी रजिस्टर्ड दुकानों को 20 अप्रैल से खोला जाना था. जिसके बाद प्रदेश में शनिवार को लॉकडाउन में ढील के संबंध में बैठक आयोजित की गई है. बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे मामले में विचार-विमर्श करके लॉकडाउन में रियायत बरतने को लेकर निर्णय लेंगे.
![पटना](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/6937037_1.jpg)
डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय मुख्य सचिव के साथ अन्य विभागीय अधिकारियों की उपस्थिती में बैठक करेंगे. मामले में उन्होंने कहा कि राज्य की सभी दुकानों को खोलने के केंद्र सरकार के गाइड लाइन पर आज बैठक में फैसला लिया जायेगा. साथ ही उन्होंने कहा कि हमारे लिए बहुत ही चुनौतीपूर्ण है. बिहार में लगातार कोरोना का प्रकोप बढ़ रहा है. इसी बीच केंद्र सरकार की ओर से दुकान खोलने का एडवाइजरी आया है.
लॉकडाउन में रियायत का निर्णय
गौरतलब है कि बिहार में कोरोना संक्रमण की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी देखी जा रही है. ऐसे में केंद्र सरकार के एडवाइजरी पर प्रदेश में सभी दुकानों को खोलने का निर्णय लेना बिहार सरकार के लिये मुश्किल भरा है. हालांकि, आज हो रहे प्रशासनिक बैठक में लॉकडाउन में रियायत मिलेगी या नहीं, मिलेगी भी तो किन विशेष शर्तों के साथ इन मामलों में फैसला हो जायेगा.