ETV Bharat / state

पटना: महामारी से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग तैयार, दुर्गा पंडालों में लगाए जाएंगे हेल्थ कैंप - Principal Secretary Sanjay Kumar

प्रधान सचिव ने बताया कि पटना के 27 दुर्गा पंडालों में स्वास्थ्य शिविर लगाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह स्वास्थ्य शिविर तब तक लगाए जाते रहेंगे जब तक आम जनजीवन सामान्य न हो जाए.

स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार
author img

By

Published : Oct 5, 2019, 3:55 PM IST

पटना: राजधानी में जलजमाव के बाद अब महामारी की समस्या सरकार के लिए बड़ी चुनौती बनती दिख रही है. सरकार ऐसी किसी भी परिस्थिति से निपटने की तैयारी का दावा कर रही है. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि इससे निपटने के लिए केंद्र सरकार की तरफ से एक टीम पटना भेज दी गई है, जो अलग-अलग इलाकों को चिन्हित कर वहां महामारी की रोकथाम के लिये काम करेगी.

संजय कुमार ने बताया कि इसके लिये गर्दनीबाग और मलाही पकड़ी इलाके में तकरीबन 150 घरों का सर्वे भी किया गया है. हालांकि केंद्रीय टीम ने माना है कि अभी तक महामारी जैसी समस्या कहीं भी पैदा नहीं हुई है. प्रधान सचिव ने बताया कि पटना के 27 दुर्गा पंडालों में स्वास्थ्य शिविर लगाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह स्वास्थ्य शिविर तब तक लगाए जाते रहेंगे, जब तक आम जनजीवन सामान्य न हो जाए.

जानकारी देते स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार

इलाज के लिये दुर्गा पंडालों में स्वास्थ्य शिविर
संजय कुमार ने कहा कि मच्छर के लार्वा से होने वाली बीमारी को रोकने के लिए भी छिड़काव किए जा रहे हैं. प्रधान सचिव ने जलजमाव की समस्या से जूझ रहे लोगों से अपील की है कि वे पीने के पानी को साफ कर के ही पीएं. पानी उबालकर पीएं या फिर हैलोजन टैबलेट पानी में डालकर पीएं. स्वास्थ्य विभाग पर्याप्त संख्या में हैलोजन टैबलेट बांटने का काम कर रही है.

पटना एम्स से मांगा गया सहयोग
राज्य सरकार ने प्रभावित इलाकों में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव शुरू कर दिया है. इसके अलावा शनिवार से सभी प्रभावित घरों में आधा किलो ब्लीचिंग पाउडर का पैकेट भी बांटा जायेगा. उन्होंने बताया कि पटना एम्स से मेडिकल कैंपों को चलाने के लिये मदद मांगी गई है. इसके अलावा पटना के पांच अस्पताल, जिनमें सरकारी कर्मियों का मुफ्त में इलाज होता है, उन्हें निर्देश दिया गया है कि वह आम जनता का भी इलाज मुफ्त में करें. ग्रामीण क्षेत्रों पर भी सरकार नजर बनाए हुए है.

पटना: राजधानी में जलजमाव के बाद अब महामारी की समस्या सरकार के लिए बड़ी चुनौती बनती दिख रही है. सरकार ऐसी किसी भी परिस्थिति से निपटने की तैयारी का दावा कर रही है. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि इससे निपटने के लिए केंद्र सरकार की तरफ से एक टीम पटना भेज दी गई है, जो अलग-अलग इलाकों को चिन्हित कर वहां महामारी की रोकथाम के लिये काम करेगी.

संजय कुमार ने बताया कि इसके लिये गर्दनीबाग और मलाही पकड़ी इलाके में तकरीबन 150 घरों का सर्वे भी किया गया है. हालांकि केंद्रीय टीम ने माना है कि अभी तक महामारी जैसी समस्या कहीं भी पैदा नहीं हुई है. प्रधान सचिव ने बताया कि पटना के 27 दुर्गा पंडालों में स्वास्थ्य शिविर लगाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह स्वास्थ्य शिविर तब तक लगाए जाते रहेंगे, जब तक आम जनजीवन सामान्य न हो जाए.

जानकारी देते स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार

इलाज के लिये दुर्गा पंडालों में स्वास्थ्य शिविर
संजय कुमार ने कहा कि मच्छर के लार्वा से होने वाली बीमारी को रोकने के लिए भी छिड़काव किए जा रहे हैं. प्रधान सचिव ने जलजमाव की समस्या से जूझ रहे लोगों से अपील की है कि वे पीने के पानी को साफ कर के ही पीएं. पानी उबालकर पीएं या फिर हैलोजन टैबलेट पानी में डालकर पीएं. स्वास्थ्य विभाग पर्याप्त संख्या में हैलोजन टैबलेट बांटने का काम कर रही है.

पटना एम्स से मांगा गया सहयोग
राज्य सरकार ने प्रभावित इलाकों में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव शुरू कर दिया है. इसके अलावा शनिवार से सभी प्रभावित घरों में आधा किलो ब्लीचिंग पाउडर का पैकेट भी बांटा जायेगा. उन्होंने बताया कि पटना एम्स से मेडिकल कैंपों को चलाने के लिये मदद मांगी गई है. इसके अलावा पटना के पांच अस्पताल, जिनमें सरकारी कर्मियों का मुफ्त में इलाज होता है, उन्हें निर्देश दिया गया है कि वह आम जनता का भी इलाज मुफ्त में करें. ग्रामीण क्षेत्रों पर भी सरकार नजर बनाए हुए है.

Intro:पटना में भारी जलजमाव से निपटने के बाद अब महामारी की समस्या सरकार के लिए बड़ी चुनौती बन सकती है। सरकार ऐसी किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। इस बात का आश्वासन स्वास्थ विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने दिया।
संजय कुमार ने बताया कि इस समस्या से निपटने के लिए केंद्र सरकार से भी मदद मांगी गई। केंद्रीय सरकार द्वारा टीम पटना भेज दी गई है। जो गर्दनीबाग और मलाई पकड़ी इलाके में तकरीबन 150 घरों का सर्वे भी किया है। केंद्रीय टीम ने माना है कि अभी तक महामारी जैसी समस्या कहीं भी उत्पन्न नहीं है।



Body:स्वास्थ विभाग के प्रधान सचिव ने बताया कि पटना के 27 दुर्गा पंडालों में स्वास्थ्य शिविर लगाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह स्वास्थ शिविर तब तक लगाए जाएंगे जब तक आम जनजीवन सामान्य नहीं हो जाए।
उन्होंने कहा कि मच्छर के लार्वा से होने वाले बीमारी को रोकने के लिए भी छिड़काव किए जा रहे हैं। जिससे मच्छर का लार्वा को मारा जा सके।
प्रधान सचिव ने जलजमाव की समस्या से जूझ रहे आम लोगों से अपील की है, कि वे पीने के पानी को साफ कर ही इस्तेमाल करें। पानी उबालकर पिये या फिर हैलोजन टैबलेट पानी में डालकर पिए। स्वास्थ विभाग पर्याप्त संख्या में हैलोजन टेबलेट का वितरण का कार्य कर रही है।


Conclusion:राज्य सरकार प्रभावित इलाकों में ब्लीचिंग पाउडर छिड़काव का कार्य शुरू कर दिया है। इसके अलावा शनिवार से सभी प्रभावित घरों में आधा किलो का ब्लीचिंग पाउडर का पैकेट भी वितरण किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि पटना एम्स से हुई मेडिकल कैंप चलाने में मदद मांगी गई है। इसके अलावा पटना के पांच अस्पताल जिनमें सरकारी कर्मियों का मुफ्त में इलाज होता है, उन्हें निर्देश दिया गया है कि वह आम जनता का भी इलाज मुफ्त में करें। ग्रामीण क्षेत्रों पर भी सरकार नजर बनाए हुए हैं।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.