पटना: बिहार में बढ़ रहे प्रदूषण को लेकर सरकार चिंतित है. इस दिशा में लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. सरकार स्वच्छ इंधन के रूप में सीएनजी युक्त वाहनों के परिचालन को बढ़ावा देगी. इसके लिए बड़ी संख्या में सीएनजी स्टेशन खोले जाएंगे. सीएनजी वाहनों के फायदे के बारे में परिवहन सचिव संजय अग्रवाल ने जानकारी दी.
परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने कहा कि बिहार में सीएनजी को स्वच्छ इंधन के रूप में बढ़ावा दिया जा रहा है. इससे ना सिर्फ प्रदूषण में कमी आएगी बल्कि वाहन चालकों को बड़ी राशि की बचत भी होगी. उन्होंने कहा कि किसी भी पेट्रोल से चलने वाले ऑटो रिक्शा या कार में यह सीएनजी किट फिट की जा सकती है.
CNG खत्म होने पर पेट्रोल से चलेगी गाड़ी
संजय कुमार ने कहा कि सीएनजी किट लगाने का बड़ा फायदा भी है. अगर सीएनजी खत्म हो जाती है तो गाड़ी पेट्रोल के सहारे आगे का सफर पूरा कर सकती है. इसके साथ-साथ यह कोशिश भी की जा रही है कि बड़ी संख्या में सीएनजी स्टेशन स्थापित किए जाएं.
गेल ने CNG स्टेशन लगाने का दिया आश्वासन
परिवहन सचिव ने कहा कि गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड यानी गेल ने यह आश्वासन दिया है कि जल्द ही पर्याप्त संख्या में सीएनजी स्टेशन हर रूट पर स्थापित किए जा रहे हैं. ताकि सीएनजी से चलने वाले वाहनों को लंबी दूरी की यात्रा तय करने में परेशानी ना हो. उन्होंने कहा कि सरकार यह कोशिश कर रही है कि वाहन चालकों को कोई परेशानी ना हो साथ ही उनपर आर्थिक बोझ ना पड़े इसकी कोशिश की जा रही है. सरकार प्रदूषण नियंत्रण करने के लिए तत्पर है.