पटना: राजधानी में जलजमाव के कारण नुकसान का आकलन और क्षतिपूर्ती को लेकर हाई लेवल मीटिंग बुलाई गई. मीटिंग मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गई. वहीं, बैठक में निर्णय लिया गया कि सरकार जलजमाव के कारण हुए नुकसान के मुआवजे के लिए इंश्योरेंस कंपनी पर दबाव बनाएगी.
बैठक के बारे में मुख्य सचिव दीपक कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि जलजमाव से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है. क्षतिपूर्ति के लिए इंश्योरेंस कंपनियों से बात की जाएगी. इस संबंध में वित्त विभाग के वरीय अधिकारी तमाम इंश्योरेंस कंपनी के साथ बैठक करेंगे. यह निर्णय मुख्यमंत्री के आदेश के बाद लिया गया है.
'छठ से पहले होना चाहिए शहर जलजमाव से मुक्त'
मुख्यमंत्री ने बैठक में कई तरह के विचारों पर सहमति जताई है. बैठक में सीएम नीतीश कुमार ने निर्देश दिया है कि छठ पर्व से पहले शहर को जलजमाव की समस्या से मुक्त कर दिया जाए. इस मामले पर एक बार फिर से 8 या 10 नवंबर को सीएम बैठक करेंगे.
जलजमाव से निपटने के लिए बनाया गया स्कीम
दीपक कुमार ने बताया कि मीटिंग में जलजमाव से निपटने के लिए शॉर्ट टर्म और लांग टर्म स्कीम बनाए गए हैं. शॉर्ट टर्म में राजधानी के 9 नालों की सफाई की जाएगी. वहीं, लांग टर्म स्कीम में नए नालों का निर्माण कराया जाना है. साथ ही नए कॉलोनी और उनके आसपास के इलाके का पूरी तरह से निरीक्षण कर नालों और सड़कों का निर्माण कराया जाएगा. इस बैठक में जिले के दोनों सांसद और सभी विधायक भी मौजूद थे. गौरतलब है कि पटना जलजमाव में लोगों के घर में पानी घुसने से लाखों का घरेलू सामान खराब हो गया था.