ETV Bharat / state

कोटा से छात्रों को मंगाने के लिए सरकार ने रेलवे को 7 से 8 लाख एडवांस का किया था भुगतान - परिवहन सचिव - government had paid 7 to 8 lakh advance to the railways to get students from kota

सूचना एवं जनसम्पर्क सचिव ने कहा कि शुक्रवार को दूसरे प्रदेशों से प्रवासी श्रमिकों एवं अन्य को लेकर 17 ट्रेनें बिहार आ रही हैं. जिनमें 20 हजार 629 लोग आ रहे हैं. शनिवार को 15 ट्रेनों के आने की सूचना है. जनमें 18 हजार 115 लोगों के आने की सूचना है. 1 मई से 7 मई तक 53 ट्रेनों से 62 हजार 274 लोग बिहार आ चुके हैं.

BIHAR
BIHAR
author img

By

Published : May 8, 2020, 9:53 PM IST

पटनाः राजधानी में 8 मई को सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के सचिव अनुपम कुमार ने वीडियो कांफ्रेंसिंग की. इस दौरान उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने निर्देश दिया है कि बिहार के जो भी श्रमिक, छात्र-छात्राएं एवं अन्य लोग बाहर से बिहार वापस आ रहे हैं, उन्हें किसी भी प्रकार की समस्या ना हो. ब्लॉक क्वॉरेंटाइन सेंटर के अलावा पंचायत क्वॉरेंटाइन सेंटर में भी व्यव्स्था चुस्त-दुरुस्त रखे जाने का निर्देश दिया गया है.

क्वॉरेंटाइन सेंटर में व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रखे जाने का निर्देश
वहीं, सचिव ने बताया कि स्वास्थय विभाग को निर्देश दिया गया है कि जिले स्तर पर गुणवत्तापूर्ण टेस्टिंग की व्यव्स्था सुनिश्चित की जाए. रोजगार सृजन को लेकर मुख्यमंत्री ने संबंधित विभाग को निर्देश दिया कि लोगों को रोजगार की कोई समस्या ना हो, आपदा की घड़ी में ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार मिले. इसके लिए कारगर कदम उठाए जाएं. रोजगार सृजन को मूर्त रुप देने के लिए सूबे में स्किल सर्वे का काम किया जा रहा है.

53 ट्रेन से 62 हजार से अधिक प्रवासी लौटे बिहार
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना संक्रमण के चेन को तोड़ने के लिए लगातार समीक्षा करने और फ्रांटलाईन वर्कर्स के साथ अच्छा व्यवहार करने की जरुरत है. इस साल फरवरी, मार्च और अप्रैल में आसमयिक बारिश एवं ओलावृष्टि से हुई फसल क्षति के लिए कृषि इनपुट अनुदान के लिए राज्य सरकार ने 630 करोड़ की राशि स्वीकृत की है. किसानों को फसल क्षति का अनुदान यथाशीघ्र देने का भी निर्देश दिया गया. सूचना सचिव ने कहा कि मुख्यमंत्री कोरोना से उत्पन्न हालात के हर पहलूओं की लगातार समीक्षा कर रहे हैं और जरुरतमंद को हरसंभव मदद का लगातार निर्देश दे रहे हैं.

देखें पूरी रिपोर्ट

17 ट्रेनें आ रही बिहार
सूचना एवं जनसम्पर्क सचिव ने कहा कि शुक्रवार को दूसरे प्रदेशों से प्रवासी श्रमिकों एवं अन्य को लेकर 17 ट्रेनें बिहार आ रही हैं. जिनमें 20 हजार 629 लोग आ रहे हैं. शनिवार को 15 ट्रेनों के आने की सूचना है. जनमें 18 हजार 115 लोगों के आने की सूचना है. 1 मई से 7 मई तक 53 ट्रेनों से 62 हजार 274 लोग बिहार आ चुके हैं.

2075 विदेश से आने के लिए कराया रजिस्ट्रेशन
सूचना सचिव ने कहा कि विदेश से वापस बिहार आने वाले लोगों की सूचना विदेश मंत्रालय ने राज्य सरकार को दी है. ऐसे 2075 लोग वापस बिहार आएंगे. जिनमें 632 लोग यूक्रेन से, बंग्लादेश से 480 एवं 360 लोग ओमान से एवं अन्य देशों से वापस आएंगे. ये सभी लोग गया पहुंचेगे. गया में हीं इनके लिए क्वॉरेंटाइन की व्यवस्था की गई है. हलांकि इनके आने की तारिख अभी तय नहीं है.

बिहार में 180 आपदा राहत केन्द्र
अनुपम कुमार ने कहा कि बिहार में 180 आपदा राहत केन्द्र चलाए जा रहे हैं. जिसका लाभ 69 हजार 3 सौ लोग उठा रहे हैं. पंचायत स्तर पर स्थित 988 क्वॉरेंटाइन सेंटर में 8 हजार 8 सौ लोग आवासीत हैं. जिन्हें भोजन और चिकित्सीय जांच की सुविधा मुहैया करायी जा रही है. ब्लाक स्तर पर 3314 क्वॉरेंटाइन सेंटर में 44 हजार 8 सौ 69 लोग आवासित हैं. लॉक डाउन के कारण बिहार के बाहर फंसे बिहार के 19 लाख 51 हजार आवेदकों के खाते में मुख्यमंत्री राहत कोष से मुख्यमंत्री विशेष सहायता के अंतर्गत 1000 रूपये की राशि भेज दी गई है. 1 करोड़ 23 लाख राशनकार्डधारी परिवारों के खाते में 1000 रुपये की सहायता राशि भेज दी गई है.

कोटा से 11 ट्रेन के लिए 78 लाख रेलवे को भुगतान
वीडियो कांफ्रेंसिंग में जानकारी देते हुए परिवहन सचिव ने कहा कि राज्य सरकार प्रवासी लोगों को लाने के लिए लगातार दूसरे राज्यों से संपर्क में हैं. 24 घंटे ट्रेनों का परिचालन हो रहा है. कोटा से छात्रों को लाने के लिए राज्य सरकार के अनुरोध पर केन्द्र ने ट्रेन की अनुमति दी. अब तक 11 ट्रेनों से 13 हजार 473 छात्र कोटा से बिहार वापस आ चुके हैं. बिहार के 10 स्थानों पर कोटा से इन्हें पहुंचाया गया. जिससे इन्हें सड़क मार्ग से कम दूरी तय करनी पड़े.

जो लोग बिहार पहुंच रहे है उन्हें किया जा रहा होम क्वॉरेंटाइन
वहीं, परिवहन सचिव ने कहा कि राज्य सरकार ने इसके लिए रेलवे को अग्रिम भुगतान किया है. राज्य सरकार ने 11 ट्रेनों के लिए रेलवे को 78 लाख 43 हजार रुपये का अग्रिम भुगतान किया है. ट्रेन से जो भी बच्चे बिहार के अलग-अलग हिस्से में पहुंचे हैं, उनके पैरेंट्स ने राज्य सरकार को पूरी व्यवस्था करने के लिए धन्यवाद किया है. जिले स्तर पर जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक खुद इसका मानिटरिंग करते हैं. जो छात्र- छात्राएं यहां पहुंचे हैं. उन्हें होम क्वॉरेंटाइन किया गया है और इसको लेकर उनसे एक शपथ पत्र भी लिया गया है.

24 घंटे में 11 75 वाहन जप्त
वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जानकारी देते हुए एडीजी पुलिस मुख्यालय जितेन्द्र कुमार ने कहा कि लाॉक डाउन का सख्ती से पालन कराया जा रहा है और कोविड-19 से निपटने के लिए उठाए जा रहे कदमों में जो अवरोध पैदा कर रहा है, उसके खिलाफ सख्त कदम उठाए जा रहे हैं. पिछले 24 घंटे में 17 एफआरआई दर्ज किए गए हैं, 39 गिरफ्तारियां हुई हैं और 1175 वाहन जब्त किए गए है.

इलाज से 267 लोग स्वस्थ
वीडियो कांफ्रेंसिंग में जानकारी देते हुए स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह ने कहा कि बिहार में अब तक कोरोना संक्रमण के 30320 जांच किए जा चुके हैं. जिनमें से 564 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. पिछले 24 घंटे में 49 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं. अब तक कुल 267 लोग कोरोना से स्वस्थ्य होकर घर जा चुके हैं. कोरोना संक्रमण से अब तक 47 फीसदी लोग ठीक हो चुके हैं. स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि बिहार में सर्वेक्षण का काम अंतिम चरण में है.

पटनाः राजधानी में 8 मई को सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के सचिव अनुपम कुमार ने वीडियो कांफ्रेंसिंग की. इस दौरान उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने निर्देश दिया है कि बिहार के जो भी श्रमिक, छात्र-छात्राएं एवं अन्य लोग बाहर से बिहार वापस आ रहे हैं, उन्हें किसी भी प्रकार की समस्या ना हो. ब्लॉक क्वॉरेंटाइन सेंटर के अलावा पंचायत क्वॉरेंटाइन सेंटर में भी व्यव्स्था चुस्त-दुरुस्त रखे जाने का निर्देश दिया गया है.

क्वॉरेंटाइन सेंटर में व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रखे जाने का निर्देश
वहीं, सचिव ने बताया कि स्वास्थय विभाग को निर्देश दिया गया है कि जिले स्तर पर गुणवत्तापूर्ण टेस्टिंग की व्यव्स्था सुनिश्चित की जाए. रोजगार सृजन को लेकर मुख्यमंत्री ने संबंधित विभाग को निर्देश दिया कि लोगों को रोजगार की कोई समस्या ना हो, आपदा की घड़ी में ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार मिले. इसके लिए कारगर कदम उठाए जाएं. रोजगार सृजन को मूर्त रुप देने के लिए सूबे में स्किल सर्वे का काम किया जा रहा है.

53 ट्रेन से 62 हजार से अधिक प्रवासी लौटे बिहार
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना संक्रमण के चेन को तोड़ने के लिए लगातार समीक्षा करने और फ्रांटलाईन वर्कर्स के साथ अच्छा व्यवहार करने की जरुरत है. इस साल फरवरी, मार्च और अप्रैल में आसमयिक बारिश एवं ओलावृष्टि से हुई फसल क्षति के लिए कृषि इनपुट अनुदान के लिए राज्य सरकार ने 630 करोड़ की राशि स्वीकृत की है. किसानों को फसल क्षति का अनुदान यथाशीघ्र देने का भी निर्देश दिया गया. सूचना सचिव ने कहा कि मुख्यमंत्री कोरोना से उत्पन्न हालात के हर पहलूओं की लगातार समीक्षा कर रहे हैं और जरुरतमंद को हरसंभव मदद का लगातार निर्देश दे रहे हैं.

देखें पूरी रिपोर्ट

17 ट्रेनें आ रही बिहार
सूचना एवं जनसम्पर्क सचिव ने कहा कि शुक्रवार को दूसरे प्रदेशों से प्रवासी श्रमिकों एवं अन्य को लेकर 17 ट्रेनें बिहार आ रही हैं. जिनमें 20 हजार 629 लोग आ रहे हैं. शनिवार को 15 ट्रेनों के आने की सूचना है. जनमें 18 हजार 115 लोगों के आने की सूचना है. 1 मई से 7 मई तक 53 ट्रेनों से 62 हजार 274 लोग बिहार आ चुके हैं.

2075 विदेश से आने के लिए कराया रजिस्ट्रेशन
सूचना सचिव ने कहा कि विदेश से वापस बिहार आने वाले लोगों की सूचना विदेश मंत्रालय ने राज्य सरकार को दी है. ऐसे 2075 लोग वापस बिहार आएंगे. जिनमें 632 लोग यूक्रेन से, बंग्लादेश से 480 एवं 360 लोग ओमान से एवं अन्य देशों से वापस आएंगे. ये सभी लोग गया पहुंचेगे. गया में हीं इनके लिए क्वॉरेंटाइन की व्यवस्था की गई है. हलांकि इनके आने की तारिख अभी तय नहीं है.

बिहार में 180 आपदा राहत केन्द्र
अनुपम कुमार ने कहा कि बिहार में 180 आपदा राहत केन्द्र चलाए जा रहे हैं. जिसका लाभ 69 हजार 3 सौ लोग उठा रहे हैं. पंचायत स्तर पर स्थित 988 क्वॉरेंटाइन सेंटर में 8 हजार 8 सौ लोग आवासीत हैं. जिन्हें भोजन और चिकित्सीय जांच की सुविधा मुहैया करायी जा रही है. ब्लाक स्तर पर 3314 क्वॉरेंटाइन सेंटर में 44 हजार 8 सौ 69 लोग आवासित हैं. लॉक डाउन के कारण बिहार के बाहर फंसे बिहार के 19 लाख 51 हजार आवेदकों के खाते में मुख्यमंत्री राहत कोष से मुख्यमंत्री विशेष सहायता के अंतर्गत 1000 रूपये की राशि भेज दी गई है. 1 करोड़ 23 लाख राशनकार्डधारी परिवारों के खाते में 1000 रुपये की सहायता राशि भेज दी गई है.

कोटा से 11 ट्रेन के लिए 78 लाख रेलवे को भुगतान
वीडियो कांफ्रेंसिंग में जानकारी देते हुए परिवहन सचिव ने कहा कि राज्य सरकार प्रवासी लोगों को लाने के लिए लगातार दूसरे राज्यों से संपर्क में हैं. 24 घंटे ट्रेनों का परिचालन हो रहा है. कोटा से छात्रों को लाने के लिए राज्य सरकार के अनुरोध पर केन्द्र ने ट्रेन की अनुमति दी. अब तक 11 ट्रेनों से 13 हजार 473 छात्र कोटा से बिहार वापस आ चुके हैं. बिहार के 10 स्थानों पर कोटा से इन्हें पहुंचाया गया. जिससे इन्हें सड़क मार्ग से कम दूरी तय करनी पड़े.

जो लोग बिहार पहुंच रहे है उन्हें किया जा रहा होम क्वॉरेंटाइन
वहीं, परिवहन सचिव ने कहा कि राज्य सरकार ने इसके लिए रेलवे को अग्रिम भुगतान किया है. राज्य सरकार ने 11 ट्रेनों के लिए रेलवे को 78 लाख 43 हजार रुपये का अग्रिम भुगतान किया है. ट्रेन से जो भी बच्चे बिहार के अलग-अलग हिस्से में पहुंचे हैं, उनके पैरेंट्स ने राज्य सरकार को पूरी व्यवस्था करने के लिए धन्यवाद किया है. जिले स्तर पर जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक खुद इसका मानिटरिंग करते हैं. जो छात्र- छात्राएं यहां पहुंचे हैं. उन्हें होम क्वॉरेंटाइन किया गया है और इसको लेकर उनसे एक शपथ पत्र भी लिया गया है.

24 घंटे में 11 75 वाहन जप्त
वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जानकारी देते हुए एडीजी पुलिस मुख्यालय जितेन्द्र कुमार ने कहा कि लाॉक डाउन का सख्ती से पालन कराया जा रहा है और कोविड-19 से निपटने के लिए उठाए जा रहे कदमों में जो अवरोध पैदा कर रहा है, उसके खिलाफ सख्त कदम उठाए जा रहे हैं. पिछले 24 घंटे में 17 एफआरआई दर्ज किए गए हैं, 39 गिरफ्तारियां हुई हैं और 1175 वाहन जब्त किए गए है.

इलाज से 267 लोग स्वस्थ
वीडियो कांफ्रेंसिंग में जानकारी देते हुए स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह ने कहा कि बिहार में अब तक कोरोना संक्रमण के 30320 जांच किए जा चुके हैं. जिनमें से 564 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. पिछले 24 घंटे में 49 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं. अब तक कुल 267 लोग कोरोना से स्वस्थ्य होकर घर जा चुके हैं. कोरोना संक्रमण से अब तक 47 फीसदी लोग ठीक हो चुके हैं. स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि बिहार में सर्वेक्षण का काम अंतिम चरण में है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.