ETV Bharat / state

बिहार में सरकारी नौकरी की बंपर वैकेंसी, 8 हजार से ज्यादा सीटों के लिए ऐसे करें आवेदन - shsb bihar anm bharti 2021

सहायक नर्स मिडवाइफरी (Auxiliary Nurse Midwifery) भर्ती का (Recruitment) नोटिफिकेशन जारी किया है. कुल 8853 पोस्ट के लिए नोटिफिकेशन जारी हुआ है. सामान्य-ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 500 रु और एससी-एसटी और पीएच कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 250 रु का आवेदन शुल्क रखा गया है.

GOVENMENT JOB IN BIHAR
GOVENMENT JOB IN BIHAR
author img

By

Published : Jul 4, 2021, 5:00 AM IST

पटना: बिहार में चुनाव (Bihar Elections) से पहले वादा किया गया था कि सरकार बनते ही बंपर वैकेंसी (Recruitment) निकालेगी. इसका प्रमाण भी दिख रहा है. कई विभागों में नियुक्तियों के लिए वैकेंसी निकाली गयी है. इसी कड़ी में राज्य स्वास्थ्य सोसायटी बिहार (SHSB) ने सहायक नर्स मिडवाइफरी भर्ती (Bihar ANM Recruitment 2021) का नोटिफिकेशन जारी किया है.

यह भी पढ़ें - Sarkari Naukri: बिहार में अस्टिटेंट प्रोफेसर की नियुक्ति के लिए 15 जुलाई से शुरू होगा इंटरव्यू, विश्वविद्यालय सेवा आयोग करेगा बहाली

कुल 8853 पोस्ट के लिए नोटिफिकेशन जारी हुआ है. उम्मीदवार को 21 जुलाई 2021 शाम 6:00 बजे तक का आवेदन जमा कर सकते हैं. आवेदन फीस जमा करने की आखिरी तारीख भी यही है. यहां यह बताना भी जरूरी है कि परीक्षा की तारीख और एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख अभी घोषित नहीं हुई है. इच्छुक प्रार्थी बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति की ऑफिशियल वेबसाइट rojgarresult.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

इनमें यूआर के लिए 2177 पद, यूआर (एफ) - 1167, ईडब्ल्यूएस - 665, ईडब्ल्यूएस (एफ) - 323, एमबीसी - 1088, एमबीसी (एफ) - 597, एससी- 995, एससी (एफ) - 531, ईसा पूर्व- 606, बीसी (एफ) - 314, एसटी- 86, एसटी (एफ) - 20 और डब्ल्यूबीसी- 284 पद आरक्षित हैं.

क्या चाहिए शैक्षणिक योग्यता
आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त एएनएम ट्रेनिंग इंस्टीट्यूटन से असिस्टेंट नर्स मिडवाइफरी (ANM) ट्रेनिंग कोर्स में डिप्लोमा (रेगुलर 2 साल का). इसके अलावा, 'बिहार नर्स रजिस्ट्रेशन काउंसिल' से उम्मीदवारों का रजिस्ट्रेशन भी आवश्यक होगा.

कितनी भरनी पड़ेगी फीस
नोटिफिकेशन के मुताबिक, सामान्य-ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 500 रु और एससी-एसटी और पीएच कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 250 रु का आवेदन शुल्क रखा गया है. इसके अलावा सभी महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन फीस 250 रु है.

यह भी पढ़ें - बिहार: 4638 अस्टिटेंट प्रोफेसर पदों पर जल्द इंटरव्यू, मेडिकल ऑफिसरों के लिए भी निकली वैकेंसी

कितना मिलेगा वेतनय़
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत, स्टेट हेल्थ सोसायटी की ओर से 8853 पदों पर निकली भर्तियों में सभी पदों के लिए 11,500 रुपए तक का वेतन रखा गया है.

पटना: बिहार में चुनाव (Bihar Elections) से पहले वादा किया गया था कि सरकार बनते ही बंपर वैकेंसी (Recruitment) निकालेगी. इसका प्रमाण भी दिख रहा है. कई विभागों में नियुक्तियों के लिए वैकेंसी निकाली गयी है. इसी कड़ी में राज्य स्वास्थ्य सोसायटी बिहार (SHSB) ने सहायक नर्स मिडवाइफरी भर्ती (Bihar ANM Recruitment 2021) का नोटिफिकेशन जारी किया है.

यह भी पढ़ें - Sarkari Naukri: बिहार में अस्टिटेंट प्रोफेसर की नियुक्ति के लिए 15 जुलाई से शुरू होगा इंटरव्यू, विश्वविद्यालय सेवा आयोग करेगा बहाली

कुल 8853 पोस्ट के लिए नोटिफिकेशन जारी हुआ है. उम्मीदवार को 21 जुलाई 2021 शाम 6:00 बजे तक का आवेदन जमा कर सकते हैं. आवेदन फीस जमा करने की आखिरी तारीख भी यही है. यहां यह बताना भी जरूरी है कि परीक्षा की तारीख और एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख अभी घोषित नहीं हुई है. इच्छुक प्रार्थी बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति की ऑफिशियल वेबसाइट rojgarresult.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

इनमें यूआर के लिए 2177 पद, यूआर (एफ) - 1167, ईडब्ल्यूएस - 665, ईडब्ल्यूएस (एफ) - 323, एमबीसी - 1088, एमबीसी (एफ) - 597, एससी- 995, एससी (एफ) - 531, ईसा पूर्व- 606, बीसी (एफ) - 314, एसटी- 86, एसटी (एफ) - 20 और डब्ल्यूबीसी- 284 पद आरक्षित हैं.

क्या चाहिए शैक्षणिक योग्यता
आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त एएनएम ट्रेनिंग इंस्टीट्यूटन से असिस्टेंट नर्स मिडवाइफरी (ANM) ट्रेनिंग कोर्स में डिप्लोमा (रेगुलर 2 साल का). इसके अलावा, 'बिहार नर्स रजिस्ट्रेशन काउंसिल' से उम्मीदवारों का रजिस्ट्रेशन भी आवश्यक होगा.

कितनी भरनी पड़ेगी फीस
नोटिफिकेशन के मुताबिक, सामान्य-ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 500 रु और एससी-एसटी और पीएच कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 250 रु का आवेदन शुल्क रखा गया है. इसके अलावा सभी महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन फीस 250 रु है.

यह भी पढ़ें - बिहार: 4638 अस्टिटेंट प्रोफेसर पदों पर जल्द इंटरव्यू, मेडिकल ऑफिसरों के लिए भी निकली वैकेंसी

कितना मिलेगा वेतनय़
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत, स्टेट हेल्थ सोसायटी की ओर से 8853 पदों पर निकली भर्तियों में सभी पदों के लिए 11,500 रुपए तक का वेतन रखा गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.