पटना : बिहार में नियोजित शिक्षक के लिए अच्छी खबर निकलकर सामने आ रही है. दरअसल, मुख्यमंत्री आवास में सीएम नीतीश ने महागठबंधन के दलों की एक बैठक बुलाई थी, इसमें विषय था कि कैसे नियोजित शिक्षकों की डिमांड को पूरा किया जाए? इसपर सभी दलों ने अपने-अपने पक्ष रखे. सूत्रों के मुताबिक जो खबर निकलकर आई है उसके अनुसार अब कार्यरत शिक्षकों के ऊपर से परीक्षा का दबाव हट गया है और इन्हें राज्य कर्मी का दर्जा भी मिलेगा.
ये भी पढ़ें- Bihar Shikshak Niyamawali: 'नियोजित शिक्षकों को बिना शर्त मिले राज्यकर्मी का दर्जा, धैर्य को सरकार ना समझे कमजोरी'
'शिक्षकों को अब मिलेगा राज्यकर्मी का दर्जा' : वाम विधानपार्षद संजीव कुमार ने कहा कि उन्होंने सीएम से कहा है कि नियोजित शिक्षक लंबे समय से विद्यालय में कार्यरत हैं. अब उनसे परीक्षा का दबाव बनाना अनुचित है. परीक्षा से दबाव हटाते हुए सीधे इन्हें राज्य कर्मी का दर्जा दीजिए. बता दें कि आज की बैठक में सिर्फ महागठबंधन विधानमंडल दल के नेता ही मौजूद रहे कोई अधिकारी नहीं था. शिक्षकों के स्थानांतरण के मुद्दे पर भी इस दौरान चर्चा हुई. जिसमें जानकारी मिली है कि इसको लेकर अभी सॉफ्टवेयर विकसित किया जा रहा है.
''नियोजित शिक्षकों को हम यही कहेंगे कि थोड़ी प्रतीक्षा करें, उसके बाद दिव्यांग शिक्षकों महिला शिक्षकों और पुरुष शिक्षकों को भी एक मौका दिया जाएगा, उनके सर्विस काल में स्थानांतरण के लिए. शिक्षकों को राज्य कर्मी का दर्जा देने को लेकर सीएम से सकारात्मक बातचीत हुई है.''- संजीव कुमार, वाम विधानपार्षद
'शिक्षकों के मुद्दे पर सकारात्मक बात' : भाकपा माले विधायक संदीप सौरभ ने कहा कि सीएम के साथ सकारात्मक बातचीत हुई है. शिक्षकों के तमाम बातों को उन्होंने रखा है और सीएम ने उसे पॉजिटिव रूप में एक्सेप्ट किया है. उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी मौजूद थे और महागठबंधन के सभी दल मौजूद थे. सभी तर्कों पर पॉजिटिव बात हुई है और सरकार सकारात्मक रुख के साथ आगे बढ़ रही है. इस संबंध में जो भी निर्णय लिया जाएगा कैबिनेट के माध्यम से जानकारी मिलेगी. नियोजित शिक्षक पॉजिटिव माइंडसेट के साथ रहें.
'शिक्षक संघ से मुलाकात की दी गई सलाह' : कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता शकील अहमद खान ने कहा कि उन लोगों ने शिक्षकों की बातों को रखा है और मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री ने इसे पॉजिटिवली सुना है. सकारात्मक रूप में वार्ता शुरू हुई है और सकारात्मक रूप में ही खत्म हुई है. अब बैठक के बाद सीएम अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं. विभिन्न बिंदुओं पर क्या कुछ तकनीकी कारण आ रहे हैं इस पर चर्चा होगी. शिक्षक बहाली के लिए बीपीएससी परीक्षा को सभी ने सराहा है.
''गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए सरकार जो भी कदम उठा रही है, हम सरकार के साथ मजबूती से खड़े हैं. शिक्षकों के ऊपर प्रदर्शन में शामिल रहने के लिए हाल के दिनों में जो कार्रवाई हुई है उस पर भी बातें हुई हैं. यह अनुचित है. शिक्षक संघ के प्रतिनिधियों से भी मुख्यमंत्री को वार्ता की सलाह दी गई है. ऐसे में संभव है कि आने वाले दिनों में सीएम नीतीश कुमार शिक्षक संघ प्रतिनिधियों से भी बातें करें और उम्मीद है कि इस बैठक का सकारात्मक निष्कर्ष निकलकर सामने आएगा. शिक्षक निश्चिंत होकर विद्यालयों में पठन-पाठन के कार्य में लगें.''- शकील अहमद खान, नेता, कांग्रेस विधानमंडल दल