पटनाः महाशिवरात्रि और लग्न को लेकर सर्राफा बाजार की रौनक बढ़ गई है साथ ही सोने और चांदी के दामों में भी गिरावट आई रही है. पिछले 2 दिनों से सोने के दामों में कमी हुई है, जबकि चांदी के दाम में आज गिरावट दर्ज की गई है राजधानी पटना के सर्राफा बाजार में 22 कैरेट सोने का रेट 52,100 प्रति 10 ग्राम है, जबकि 24 कैरेट सोने का रेट 56,980 है. आज चांदी 69,000 रुपये किलो है.
ये भी पढ़ेंः Gold Silver Price Today: पटना में सोना-चांदी के दाम में गिरावट, जानें आज की कीमत
22 कैरेट सोने के रेट में 400 की कमीः पटना में आज 22 कैरेट सोने का रेट 52,100 प्रति 10 ग्राम है, जबकि 24 कैरेट सोने का रेट 56,980 है. आज चांदी 69,000 रुपये किलो है. कल की तुलना में आज 22 कैरेट सोने के रेट में 400 की कमी हुई है वहीं 24 कैरेट में 420 की कमी हुई है. चांदी भी कल की तुलना में कम हुई है. चांदी के दाम में आज 1000 की कमी दर्ज की गई है. 15 फरवरी को 22 कैरेट सोने का रेट 52,200 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जबकि 24 कैरेट सोने का रेट 57,420 रुपये प्रति 10 ग्राम था. इसी तरह 14 फरवरी को 22 कैरेट सोने का रेट 52,500 था और 24 कैरेट सोने का रेट 57,600 था. जबकि चांदी के दाम लगातार 70,000 के पार रहता था, लेकिन आज 69,000 हजार रुपये किलो हो गया है.
दुकानों पर पहुंच रहे हैं ग्राहक ः बाकरगंज सर्राफा कारोबारी ओमप्रकाश का कहना है कि ग्राहकों के लिए अच्छी खबर है कि 2 दिनों से सोने के दामों में कमी हो रही है. जिससे कि जिन ग्राहकों के घरों में शादी विवाह है वह आसानी से सोने चांदी के आभूषण की खरीदारी कर सकते हैं. दुकानदार भी खुश हैं कि शादी विवाह का सीजन होने के कारण दाम में कमी हो रही है, तो ग्राहक ज्यादा दुकानों में पहुंच रहे हैं. उन्होंने कहा कि दाम में कमी थोड़ी बहुत जरूर हुई है लेकिन कुछ दिनों के बाद सोने और चांदी दोनों के दामों में उछाल देखने को मिल सकता है .अंतर्राष्ट्रीय बाजार का असर देश पर पड़ता है और इसी का नतीजा है कि सोने चांदी के दाम में उतार-चढ़ाव भी होता है.
22 कैरेट सोने का बनता है आभूषण: बता दें कि सोने चांदी के आभूषण महिलाओं की पहली पसंद है. लग्न सीजन होने के कारण महिलाएं शादी विवाह में सोने चांदी के आभूषण खूब पहनती हैं और इसी का नतीजा है कि महिलाएं पैसा जमा करके सोने चांदी के आभूषण भी खरीदारी करके रखती हैं और बहुत सारे लोग इन्वेस्टमेंट के रूप में सोने चांदी के आभूषण की खरीदारी करते हैं. आभूषण 22 कैरेट सोने का बनाया जाता है 24 कैरेट सोना ज्यादा मुलायम होता है इसलिए 24 कैरेट सोने का आभूषण नहीं बनाया जाता है और सर्राफा कारोबारियों के द्वारा मेकिंग चार्ज ऐड करके बेचा जाता है.