पटना: सर्राफा बाजार में खरमास महीने में भी सोने-चांदी के दाम में उतार-चढ़ाव जारी है. कल की तुलना में आज 6 अप्रैल को सोने चांदी के दामों में जबरदस्त उछाल हुआ है. इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन के तरफ से सोने चांदी का नया रेट जारी कर दिया गया है. पटना में आज 22 कैरेट सोने के दाम में 60 हजार प्रति 10 ग्राम पहुंच गया है. जबकि 24 कैरेट सोने का रेट 60 हजार 880 रुपये है.
ये भी पढे़ंः Gold Silver Price Today: सोना 60 हजार के पार, चांदी के दामों में भी उछाल, जानें क्या है आज का रेट?
22 कैरेट सोने के दाम में 700 की बढ़त: पटना में आज 22 कैरेट सोने के दाम में 700 की बढ़त हुई है. इसके साथ ही 22 कैरेट सोने का रेट 60 हजार प्रति 10 ग्राम पहुंच गया है. जबकि कल 5 अप्रैल को 22 कैरेट सोने का रेट 55,300 प्रति 10 ग्राम था. वहीं, 24 कैरेट सोने के रेट में 580 की बढ़त हुई है आज 60 हजार 880 रुपये प्रति 10 ग्राम है. जबकि कल 60,300 प्रति 10 ग्राम था. चांदी की चमक भी ज्यादा बढ़ गई है चांदी में 2 हजार बढ़त के साथ आज रेट खुला है. चांदी 76,200 प्रति किलो है. जबकि कल 74 हजार 200 प्रति किलो थी. देखा जाए तो सोने और चांदी के दामों में जबरदस्त उछाल हुआ है.
सोने और चांदी के दामों में बेतहाशा वृद्धि : बाकरगंज सर्राफा कारोबारी ओमप्रकाश की माने तो सर्राफा बाजार में सोने और चांदी के दामों में बेतहाशा वृद्धि हुई है. हालांकि उन्होंने यह भी माना है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार का असर भारतीय बाजार पर पड़ता है. उन्होंने कहा कि सोने और चांदी के दामों में वृद्धि होने की संकेत पहले से मिल रही थी वही हुआ सोना और चांदी के दामों में बेतहाशा वृद्धि हुआ है सराफा बाजार पर बुरा असर पड़ेगा. हालांकि उन्होंने उम्मीद जताया है की चांदी 90 हजार रुपये तक पहुंच सकती है और सोने के दाम आसमान छू सकते हैं. उन्होंने कहा कि शाम होते होते आज ही दाम में उछाल भी हो सकती है.
सोने चांदी के आभूषण की मांग कम: राजधानी के बाकरगंज और बोरिंग रोड सर्राफा बाजार में सोने-चांदी के दाम में तेजी आने के बाद काफी असर पड़ा है. ग्राहक सोने-चांदी के दाम प्रतिदिन चेक करते हैं और दाम कम होने का इंतेजार करते है. खरमास के कारण सोने चांदी के आभूषण की मांग कम हुई है. लग्न सीजन में मांग बढ़ जाती है. बता दें कि 22 कैरट सोने का आभूषण तैयार किया जाता है, जिसमें अन्य धातु भी मिलाया जाता है और कारोबारी के द्वारा मेकिंग चार्ज ऐड करके बेचा जाता है.