पटनाः आज इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन की तरफ से सोने चांदी का नया रेट जारी कर दिया गया है. जिसमें 22 कैरेट सोने का रेट 55,100 प्रति 10 ग्राम है, जबकि 24 कैरेट सोने का रेट 60,000 हजार प्रति 10 ग्राम है. 23 मार्च को 22 कैरेट सोने का रेट 55,000 था जबकि 24 कैरेट सोने का रेट 59,000 था. 22 कैरेट में आज 100 की बढ़ोतरी हुई है जबकि 24 कैरेट में 1000 की बढ़ोतरी हुई है. चांदी में आज 900 बढ़त के साथ 73000 प्रति किलो हो गया है 23 मार्च को 72,100 प्रति किलो था.
ये भी पढ़ेंः Gold Silver Price Today: सोने की चमक फीकी.. चांदी भी लुढ़की, जानिए कितने गिरे दाम?
चांदी के दामों में उतार-चढ़ाव जारीः बता दें कि सर्राफा कारोबार ही ओमप्रकाश का मानना है कि कमी हल्की होती है बढ़त ज्यादा होती है सोने चांदी का रेट प्रतिदिन अंतरराष्ट्रीय बाजार के ऊपर निर्भर रहता है. लगन सीजन हो या खरमास हो सोने चांदी के दामों में उतार-चढ़ाव होता रहता है. मैंने कहा कि मैं पहले से कहते आ रहा हूं कि सोने और चांदी के दामों में अभी और बढ़त होगी.पहले से ही सराफा कारोबारी परेशान है तो दूसरी तरफ बढ़ते सोने-चांदी के दामों से ग्राहकों के साथ-साथ कारोबारियों को भी परेशानी हो रही है दुकानदारी तो चल नहीं रही है और छोटे दुकानदारों पर संकट मंडरा रहा है.
मेकिंग चार्ज ऐड करके बेचा जाता है आभूषण: बता दें कि सोने की शुद्धता के साथ-साथ रेट में भी राजधानी पटना हो या ग्रामीण क्षेत्र हो अलग-अलग दुकानों में रेटों में अंतर रहता है. हालांकि अब सर्राफा कारोबारी हॉलमार्क आभूषण अपने दुकानों में रखते हैं क्योंकि हॉलमार्क आभूषण का डिमांड बड़ा है. ग्राहक हॉलमार्क आभूषण खरीदना पसंद कर रहे हैं क्योंकि सोने की शुद्धता का गरंटी रहता है. बता दें कि पटना का सर्राफा बाजार लगन सीजन में अच्छा कारोबार करता है लेकिन खरमास होने के कारण बाजार में सुस्ती छाई हुई है . सोने का आभूषण 22 कैरेट सोने से तैयार किया जाता है 24 कैरेट सोना ज्यादा मुलायम होता है इसलिए 22 कैरेट सोने से तैयार आभूषण में कारोबारियों के द्वारा मेकिंग चार्ज ऐड करके बेचा जाता है.