पटनाः खरमास महीना के साथ-साथ चैत्र नवरात्र भी है और चैती छठ भी आज से शुरू हो गया है लेकिन सोने चांदी के दाम से ग्राहकों को राहत नहीं मिला है. राजधानी पटना के सर्राफा बाजार में आज 24 मार्च को 22 कैरेट सोने का रेट 55 हजार 200 रुपये प्रति 10 ग्राम है जबकि 24 कैरेट सोने का रेट 60 हजार 100 रुपये प्रति 10 ग्राम है. सोने में आज 100 रुपये की बढ़त हुई है चांदी 73 हजार 300 रुपये किलो है, जो कल 73 हजार रुपये था. इसमें 300 रुपये की बढ़त हुई है.
ये भी पढ़ेंः Gold Silver Price Today: सोने में 1 हजार और चांदी में 900 की बढ़त, यहां जाने क्या है आज का रेट?
अभी और बढ़ेगें सोने के दामः सर्राफा कारोबारी की माने तो खरमास के बाद लगन जल्द शुरू होगा और लगन सीजन में भी सोने चांदी के दाम और बढ़ने के आसार हैं. अनुमान लगाया जा रहा है कि सोने का भाव उच्चतम स्तर पर पहुंचेगा, सर्राफा कारोबारी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में उतार-चढ़ाव को लेकर चिंतित हैं. कारोबारियों का कहना है कि सोने के दाम में गिरावट होने की संभावना कम ही है, लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं सोने चांदी के दाम से सर्राफा बाजार पर असर पड़ रहा है. बता दें कि अमेरिका में बढ़ते बैक संकट के कारण डॉलर इंडेक्स में कमी आई है.
"मैं पहले से कहता आ रहा हूं कि सोने और चांदी की कीमतों में अभी और बढ़ोतरी होगी. सर्राफा कारोबारी पहले से ही परेशान हैं, वहीं दूसरी ओर सोने-चांदी की बढ़ती कीमतों से ग्राहकों के साथ-साथ कारोबारियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. यह नहीं चल रहा है और छोटे दुकानदारों को परेशानी हो रही है"- ओमप्रकाश, सर्राफा कारोबारी
दाम कम होने का इंजजार कर रहे ग्राहकः राजधानी बाकरगंज और बोरिंग रोड सर्राफा बाजार में सोने चांदी के दाम में तेजी आने के बाद ग्राहकों की भीड़ कम हो गई है. इससे कारोबारियों को खरमास के साथ-साथ ग्राहक कम होने से दोहरा झटका लगा है. बता दें कि ग्राहक रोज सोने चांदी के दाम घटने का इंतजार करते हैं. सोने की मांग लग्न सीजन में बढ़ जाती है, लेकिन इन दिनों मांग कम हो गई है. जिस कारण से व्यापार पर असर पड़ रहा है. बता दें कि 24 कैरेट सोने को सबसे शुद्ध माना जाता है. लेकिन 22 कैरेट सोने से आभूषण तैयार किए जाते हैं क्योंकि 24 कैरेट सोना ज्यादा मुलायम होता है. 22 कैरेट सोने में अन्य धातु मिलाकर आभूषण तैयार किया जाता है और कारोबारियों के द्वारा उसमें मेकिंग चार्ज ऐड करके बेचा जाता है.